स्टेशन पर फूड प्लाजा रेस्टोरेंट खोलने का काम शुरू
टाटानगर स्टेशन पर खानपान की समस्या का समाधान दिखने लगा है। आईआरसीटीसी ने फूड प्लाजा रेस्टोरेंट को 31 दिसंबर तक शुरू करने का आदेश दिया है। यात्रियों को 15 जनवरी तक खानपान सुविधा मिलने की उम्मीद है।...
खानपान की समस्या से जूझ रहे टाटानगर से गुजरने और चलने वाली 89 ट्रेनों के 40 हजार यात्रियों की समस्या का समाधान दिखने लगा है। आईआरसीटीसी ने प्लेटफॉर्म नंबर एक स्थित फूड प्लाजा रेस्टोरेंट को 31 दिसंबर तक शुरू करने का आदेश इटारसी की एजेंसी को दिया है। हालांकि यात्रियों को 15 जनवरी तक स्टेशन पर रेस्टोरेंट से खानपान सुविधा मिलने की उम्मीद है। आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने फूड ट्रैक रेस्टोरेंट बंद होने के साथ यात्रियों की समस्या को प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद कांग्रेस नेता, पैसेंजर एसोसिएशन व सामाजिक संगठनों ने रेस्टोरेंट-कैंटीन बंद होने पर यात्रियों की परेशानी से रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को सोशल साइट एक्स से अवगत कराया। इसपर चक्रधरपुर रेल मंडल को कार्रवाई करने का आदेश हुआ। जबकि सीनियर डीसीएम को एक्स पर फूड ट्रैक रेस्टोरेंट बंद होने के कारणों को स्पष्ट करना पड़ा। इसी के साथ रेस्टोरेंट खुलने पर चक्रधरपुर रेल मंडल की सक्रियता बढ़ गई है। मंगलवार दोपहर बाद से रेस्टोरेंट की मरम्मत व सुधार का काम शुरू हो गया। रेलवे ने बंद रेस्टोरेंट में बिजली कनेक्शन दे दिया, ताकि जल्द खानपान सेवा शुरू हो सके। दो रेस्टोरेंट व कैंटीन बंद रहने से यात्रियों को स्टेशन पर परेशानी झेलनी पड़ रही है। यात्रियों को कोच में ऑनलाइन मनपसंद गर्म खाना मिलना बंद हो गया। प्लेटफॉर्म पर रोटी व चावल नहीं मिलने पर यात्री स्टेशन रोड के फुटपाथ से लिट्टी-चोखा खाकर भूख मिटाते हैं।
कैटीन व रेस्टोरेंट लाइसेंस खत्म होने से हुआ था बंद
रेलवे खानपान विभाग के अनुसार, अनुबंध खत्म होने के कारण जनआहार कैंटीन 3 जनवरी एवं फूड प्लाजा रेस्टोरेंट 1 अक्तूबर से बंद है। फूड प्लाजा रेस्टोरेंट को शुरू करने का आदेश आईआरसीटीसी ने नवंबर में दिया था, जबकि जनआहार कैंटीन संचालन के लिए टेंडर निकाला गया है। इधर, एक करोड़ 17 लाख 88 हजार रुपये बकाया लाइसेंस शुल्क जमा नहीं करने के बाद आईआरसीटीसी ने 18 दिसंबर को फूड ट्रैक रेस्टोरेंट भी बंद करा दिया। हालांकि, चक्रधरपुर के सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी ने फूड प्लाजा रेस्टोरेंट खोलने की दिशा में कार्रवाई का दावा किया था।
अवैध हॉकर हो गए सक्रिय
स्टेशन पर फूड ट्रैक रेस्टोरेंट बंद होने के दूसरे दिन से अवैध हॉकर सक्रिय हो गए। ट्रेनों के समय स्टेशन पर बाहर से समोसा, इडली, पुड़ी-सब्जी व बिरयानी लाकर खुलेआम बेचते हैं, जबकि स्टेशन पर दिनभर आरपीएफ व यात्री सुविधा व सुरक्षा ड्यूटी से जुड़े रेलकर्मी रहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।