कुंभ स्नान के साथ काशी व अयोध्या का दर्शन कराएगा आईआरसीटीसी
आईआरसीटीसी श्रद्धालुओं के लिए 20 जनवरी को हावड़ा से बनारस तक महाकुंभ स्पेशल ट्रेन शुरू कर रहा है। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को काशी विश्वानाथ और श्रीराम मंदिर का दर्शन कराया जाएगा। ट्रेन में थर्ड...
आईआरसीटीसी श्रद्धालुओं को कुंभ स्नान के साथ अब अयोध्या और काशी में भव्य मंदिर का दर्शन भी कराने वाला है। इसके लिए 20 जनवरी को हावड़ा से बनारस तक महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलेगी। इससे गंगासागर की यात्रा के बाद प्रयागराज के संगम स्नान के इच्छुक श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी। आईआरसीटीसी (भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम) पूर्वी जोन के ग्रुप जनरल मैनेजर मनोज सिंह ने बताया कि स्पेशल ट्रेन 20 फरवरी को हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी। यात्रा पांच दिन व छह रात की होगी। श्रद्धालुओं को थर्ड एसी और स्लीपर कोच की सुविधा मिलेगी। बनारस के होटल में रात्रि विश्राम के बाद लक्जरी एसी और नॉन एसी बसों से काशी विश्वानाथ मंदिर का दर्शन कराया जाएगा। इसके बस अयोध्या रवाना होगी। श्रीराम मंदिर दर्शन के बाद सड़क मार्ग से श्रद्धालुओं को प्रयागराज पहुंचाने की व्यवस्था है। श्रद्धालु महाकुंभ ग्राम के टेंटनगरी में ठहराए जाएंगे, जहां से उन्हें संगम में स्नान का सुखद अवसर मिलेगा। जानकारी के अनुसार, पटना, भागलपुर व बक्सर होने चलने वाली पांच दिवसीय महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के थर्ड एसी में प्रति व्यक्ति 25,100 एवं स्लीपर श्रेणी में प्रति व्यक्ति 19,100 रुपये की दर निर्धारित हुई है।
टाटागर व रांची से 19 को चलेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन
टाटानगर एवं रांची स्टेशन से कुंभ स्पेशल ट्रेनें 19 जनवरी को टुंडला के लिए रवाना होगी। श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण दोनों कुंभ स्पेशल ट्रेनें फुल हो गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा में ओडिशा के भुवनेश्वर, पुरी व टिटलागढ़ और आंध्रप्रदेश के तिरुपति व नरसापुर से खुलने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेनों को झारखंड के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव मिला है, ताकि इच्छुक श्रद्धालु प्रयागराज व बनारस समेत आसपास के स्टेशन से आवागमन कर सकें। इधर, टाटानगर एवं रांची की कुंभ स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग से परेशान श्रद्धालु 17 जनवरी से 28 फरवरी तक दूसरे राज्यों से चलने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेनों में टिकट बुक कराने लगे हैं। जानकार बताते हैं कि कुंभ को लेकर रेलवे में तीन हजार से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।