कुंभ मेला में आईआरसीटीसी का टेंट तैयार
जमशेदपुर में कुंभ मेला के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रयागराज में आईआरसीटीसी का लग्जरी टेंट तैयार किया गया है। यहां श्रद्धालुओं को आधुनिक सुविधाएं जैसे रूम ब्लोअर, गर्म पानी, टीवी और शाकाहारी खाना...
जमशेदपुर। कुंभ मेला के श्रद्धालुओं की सुविधा में संगम से साढ़े तीन किमी दूर प्रयागराज में आईआरसीटीसी का लग्जरी टेंट तैयार हो गया, ताकि विभिन्न राज्यों के श्रद्धालुओं को कुंभ मेला के दौरान बेहतर आवास, रूम ब्लोअर, गर्म पानी, टीवी, शाकाहारी स्वादिष्ट खाना-नाश्ता की सुविधा उपलब्ध हो। आईआरसीटीसी के अनुसार, महाकुंभ ग्राम को पर्यटकों के लिए तैयार कर सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है, जहां श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा की निगरानी सीसीटीवी के माध्यम से की जाएगी। महाकुंभ ग्राम में प्राथमिक उपचार की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध होगी। इससे श्रद्धालु बुकिंग भी करा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।