एमजीएम मेडिकल कॉलेज में छात्रा से रैगिंग में मामला दर्ज, केयू की टीम ने की जांच
एमजीएम मेडिकल कॉलेज में छात्रा से रैगिंग मामले की जांच गुरुवार को शुरू हुई। कोल्हान यूनिवर्सिटी की टीम ने छात्रों से पूछताछ की और रजिस्ट्रार ने चेतावनी देने का निर्देश दिया। एनएमसी ने भी जांच का आदेश...
एमजीएम मेडिकल कॉलेज में छात्रा से रैगिंग मामले की जांच गुरुवार को शुरू हो गई। कोल्हान यूनिवर्सिटी की नौ सदस्यीय टीम एमजीएम मेडिकल कॉलेज पहुंची। टीम में केयू के रजिस्ट्रार डॉ. राजेंद्र भारती समेत अन्य लोग शामिल थे। इस दौरान टीम ने शिकायत करने वाली छात्रा और आरोपियों से मामले की जानकारी ली। टीम ने सभी से पूछताछ के साथ अन्य छात्राओं से बातचीत की। इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। केयू की टीम करीब पांच घंटे एमजीएम मेडिकल कॉलेज में रही। इधर, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिवाकर हांसदा ने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेंगे। कॉलेज में रैगिंग किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं होगी। दो महीने पूर्व भी कॉलेज में हंगामा हुआ था। छात्रावास का गेट रात में बंद करने पर छात्रों ने गेट तोड़ दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। तत्कालीन एसडीओ ने एफआईआर का आदेश दिया था, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई।
मालूम हो कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज में दो दिन में रैगिंग के दो मामले सामने आए हैं। इससे एनएमसी (नेशनल मेडिकल कमीशन) ने जांच का आदेश दिया है। पहले पुरुष छात्रावास से रैगिंग की शिकायत मिली थी, इससे मंगलवार को बैठक हुई थी। बुधवार छात्रा के साथ रैगिंग का मामला सामने आ गया। वर्ष 2023 बैच की एक छात्रा ने एनएमसी के एंटी रैगिंग सेल में शिकायत की थी कि छात्रावास में सीनियर छात्राओं ने मिलकर रैगिंग की। इससे एनएमसी ने कॉलेज प्रशासन को जांच कर रिपोर्ट मांगी है।
जांच में नहीं मिले साक्ष्य, चेतावनी की हिदायत
कोल्हान विश्वविद्यालय की टीम ने जांच में पिछली बार जिन पांच छात्रों पर रैगिंग का आरोप लगा था, उनमें से तीन ने जांच टीम के समक्ष दावा किया कि वे हॉस्टल में रहते ही नहीं हैं तो वे रैगिंग कैसे करेंगे। इसपर जांच करने पहुंचे रजिस्ट्रार डॉ. राजेंद्र भारती ने कॉलेज के प्रिंसिपल के साथ मामले में सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में रैगिंग के साक्ष्य नहीं मिले। इसपर जांच टीम ने प्रिंसिपल को सभी पांच छात्रों को चेतावनी देने के निर्देश दिए। रजिस्ट्रार ने बताया कि जांच में रैगिंग के साक्ष्य नहीं मिलने के कारण चेतावनी देने का निर्देश दिया गया है और कॉलेज प्रशासन को ऐसे मामलों पर लगाम लगाने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा।
एसएसपी को पत्र लिखेगा कोल्हान विवि
एमजीएम कॉलेज में एक छात्रा से बुधवार को हुई रैगिंग के मामले में कॉलेज प्रशासन ने एमजीएम थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजेंद्र भारती ने कहा कि इस मामले में कॉलेज प्रशासन की ओर से की गई प्राथमिकी पर जांच व कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन जिले के एसएसपी कौशल किशोर को पत्र लिखेगा। उन्होंने बताया कि मामले में तकनीकी जांच के बाद ही लगाए गए आरोपों को लेकर स्पष्टता आ सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।