Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsInvestigation Delay Prevents Legal Recognition for Tata Workers Union Following Election Complaints

टाटा वर्कर्स यूनियन को चुनाव के 14 माह बाद भी नहीं मिली मान्यता

टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव में शिकायतों की जांच अबतक पूरी नहीं हो पाई है, जिसके कारण वर्तमान कार्यकारिणी समिति को कानूनी मान्यता नहीं मिल सकी है। चुनाव 31 जनवरी 2024 को हुआ था, लेकिन 14 महीने बाद भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 25 March 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
टाटा वर्कर्स यूनियन को चुनाव के 14 माह बाद भी नहीं मिली मान्यता

टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव की निष्पक्षता को लेकर की गई शिकायतों की जांच अबतक पूरी नहीं हुई है। परिणामस्वरूप टाटा वर्कर्स यूनियन की वर्तमान कार्यकारिणी समिति को कानूनी मान्यता नहीं मिल सकी है। ट्रेड यूनियन रजिस्ट्रार को जांच रिपोर्ट मिलने का इंतजार है। उल्लेखनीय है कि टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव 31 जनवरी 2024 को हुआ था। इसतरह करीब 14 माह बीत जाने के बावजूद यूनियन को कानूनी मान्यता नहीं मिल सकी है। वहीं, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का चुनाव 26 नवंबर 2024 को हुआ था। टाटा मोटर्स यूनियन की जांच रिपोर्ट ट्रेड यूनियन रजिस्ट्रार को मिल गई है। बता दें कि टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव में अनियमितता बरते जाने तथा संविधाल के उल्लंघन की शिकायत श्रम विभाग से की गई थी। ट्रेड यूनियन रजिस्ट्रार ने मामले की जांच के लिए जमशेदपुर से तत्कालीन उपश्रमायुक्त को जिम्मेदारी दी थी। मामले की जांच श्रम अधीक्षक कर रहे थे। इधर, यूनियन नेतृत्व ने कानूनी मान्यता के लिए कार्यकारिणी समिति का नाम रजिस्टर बी में दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। इस आवेदन पर रजिस्टर बी में यूनियन का नाम दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू तो हुई, लेकिन जांच रिपोर्ट नहीं मिलने के कारण मामला अबतक लंबित है। इस संबंध में उप निबंधक श्रमिक संघ नितिन कुमार ने बताया कि टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव को लेकर चल रही है। रिपोर्ट अबतक नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने के बाद रजिस्टर बी में दर्ज करने की प्रक्रिया की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें