समाज के एकता के लिए मातृभाषा का मजबूत होना जरुरी-प्रो. नजरुल इस्लाम
निखिल भारतीय बंग साहित्य सम्मेलन चक्रधरपुर ने मनाया अंतराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस कवि और कवियित्रियों
निखिल भारतीय बंग साहित्य सम्मेलन चक्रधरपुर ने मनाया अंतराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस कवि और कवियित्रियों ने कविता के जरिए दिया मातृभाषा के लिए शहीद हुए छात्रों को श्रद्धांजलि
चक्रधरपुर। आज ज्ञान को प्राप्ति को कोई महत्व नहीं दे रहा बल्कि धन प्राप्ति के लिए लोग परेशान हैं। समाज की एकता और समृद्धि के लिए मातृभाषा का मजबूत होना आवश्यक है। यह बात चक्रधरपुर जेएलएन कालेज के प्रोफेसर डा. नजरुल इस्लाम ने कहा। शुक्रवार शाम को निखिल भारतीय बंग साहित्य सम्मेलन चक्रधरपुर शाखा की ओर से चक्रधरपुर मुख्य मार्ग स्थित मां अमिया देवी स्कूल में अंतराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस समारोह के अवसर पर बतौर अतिथि कहा। उन्होंने मातृभाषा दिवस पर पाकिस्तानी सेना के द्वारा भाषा की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहे 7 छात्रों को 21 फरवरी 1952 में गोलीमार कर हत्या कर देने की विभत्स घटना को याद करते भावुक होकर कहा कि आज मनुष्य सरस्वती को नहीं बल्कि लक्ष्मी के पीछे भाग रहा है। उन्होंने कहा कि लक्ष्मी यानि धन स्थिर नहीं है जबकि ज्ञान स्थिर है। इसलिए ज्ञान प्राप्ति पर ध्यान दें। ज्ञान प्राप्ति के लिए मातृभाषा सुदृढ़ होना आवश्यक है। उन्होंने नजरुल की कविता का पाठ किया। उन्होंने कहा कि मातृभाषा की रक्षा के लिए जाति धर्म को छोड़ कर एकजूट होने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं आमरी बंगला भाषा गीत प्रस्तूत कर किया गया। इसके पश्चात भाषा की रक्षा के लिए शहीद हुए छात्रों की स्मृति में मां अमिया देवी स्कूल की संचालिका एवं बंगला की कवियित्री माधुरी प्रमाणिक के द्वारा कविता प्रस्तूत किया गया। बंग साहित्य सम्मेलन के सचिव डा. श्रीकांत मजूमदार के मंच संचालन में आयोजित समारोह में बंगला कवियों ने सिलसिलेवार ढंग से शहीदों की स्मृति में एक से एक कविता पढ़ी। इस अवसर पर बाल कवि दैयान यासिन के द्वारा कविता पाठ किया वहीं बालिका शाह के द्वारा आमरा बंगलाभाषा गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तूत किया गया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इस अवसर पर संगीत शिक्षक तपन दास ने अतूल प्रसाद सेन तथा नजरुल संगीत प्रस्तूत किया। इस अवसर पर मुख्य रुप से बंग समाज के प्रवीर प्रमाणिक, देवप्रिय चौधरी,अचिंत मंडल, प्रवीर बनर्जी,प्रशांति शाह, रविंद्रनाथ घोष सहित समाज के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।