श्रीनाथ विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय हिंदी महोत्सव कल से
जमशेदपुर में श्रीनाथ विश्वविद्यालय का आठवां अंतरराष्ट्रीय हिंदी महोत्सव शुक्रवार से शुरू होगा। इसमें हजारों विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। महोत्सव में हिंदी भाषा, साहित्य, संस्कृति और शिक्षा पर...
जमशेदपुर।श्रीनाथ विश्वविद्यालय का आठवां अंतरराष्ट्रीय हिंदी महोत्सव शुक्रवार से शुरू होगा। इस महोत्सव में भाग लेने के लिए देश विदेश के हजारों विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण करा लिया है।यह महोत्सव न केवल हिंदी भाषा और साहित्य का उत्सव होगा बल्कि यह संस्कृति, सृजन और शिक्षा के वैश्विक मंच पर हिंदी के महत्व को स्थापित करने का एक समर्पित प्रयास भी होगा। 20 दिसंबर को महोत्सव के पहले दिन यूके की एफआरएसए की दिव्या माथुर, दिल्ली यूनिवर्सिटी की हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. कुमुद शर्मा, छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कुलपति सदानंद शाही, प्रभाकर सिंह, मोर्जुम लोयी, ब्रजेंद्र नाथ मिश्र समेत अन्य वक्ता हिंदी पर प्रकाश डालेंगे। महोत्सव के दूसरे दिन यानी 21 दिसंबर को सरायकेला खरसावां जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, जमशेदपुर के उपायुक्त अनन्य मित्तल, आइपीएस प्रभात कुमार, सरायकेला खरसावां के एसपी मुकेश लुणायत कार्यक्रम भाग लेंगे।
दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में पीड़िता की कानूनी वकील भी आयेंगी
तीसरे दिन झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस आनंद सेन, अधिवक्ता सीमा समृद्धि कुशवाहा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। सीमा समृद्धि सर्वोच्च न्यायालय में वकील हैं और बहुजन समाज पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं उन्हें दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में पीड़िता की कानूनी वकील के रूप में जाना जाता है । उनकी लंबी कानूनी लड़ाई के कारण, सभी चार वयस्क दोषियों को तिहाड़ जेल में फांसी पर लटका दिया गया। उनके अलावा महोत्सव में कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय अतिथि हिस्सा लेंगे। इसमें मैक्सिको के सैन पाब्लो से डॉ आशुतोष शर्मा, अमेरिका के केंटकी के डॉ संजय सिंह, चेक रिपब्लिक के डॉ अमित राय, मैक्सिको सेन पाब्लो के डॉ सुजय पाल, सऊदी अरब के बिशा विश्वविद्यालय के डॉ गजवान मोहम्मद, सऊदी अरब के बिशा विश्वविद्यालय के मोहम्द शारीक शहनवाज समेत अन्य लोग हिस्सा लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।