Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsInstructions issued for the introduction of vaccine in the railway

रेलवे में वैक्सीन लगाने के लिए निर्देश जारी

कोरोना से बचाव के लिए 45 वर्ष से अधिक उम्र के रेलकर्मियों को वैक्सीन लेना ही होगा। चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय से यह आदेश सभी स्टेशनों और विभागों में आया...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 4 May 2021 05:40 PM
share Share
Follow Us on

जमशेदपुर, संवाददाता

कोरोना से बचाव के लिए 45 वर्ष से अधिक उम्र के रेलकर्मियों को वैक्सीन लेना ही होगा। चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय से यह आदेश सभी स्टेशनों और विभागों में आया है। दरअसल रेलवे टाटानगर संस्थान के अलावा चक्रधरपुर मंडल में विभिन्न जगहों पर वैक्सीनेशन का अभियान चला रहा है। लेकिन तबीयत बिगड़ने की आशंका पर रेलकर्मी वैक्सीन नहीं लेना चाहते हैं। इससे टाटानगर में प्रतिदिन 10-20 लोगों के लिए वैक्सीन बच रहा है। हालांकि कुछ ऐसे भी रेलकर्मी हैं, जो वैक्सीन के लिए सुबह से कतार लगाते हैं। इससे विभाग स्तर पर सभी को वैक्सीन लगाने का आदेश आया है। अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि हर एक रेल कर्मचारी का वैक्सीन लगाना तय करें। इधर, चक्रधरपुर मंडल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसके मिश्रा ने कहा कि सोमवार तक सीनी, टाटानगर, बंडामुंडा और झारसुगुड़ा में साढ़े सात हजार से ज्यादा रेलकर्मियों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है। उन्होंने बताया सैकड़ों रेलकर्मियों ने जिला के अस्पतालों या निजी अस्पतालों में भी वैक्सीन लगवाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें