Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsInnovative Initiative Ghaghidih Jail to Open Petrol Pump for Rehabilitation of Ex-Convicts

जेल प्रशासन खोलेगा पेट्रोल पंप, कैदी करेंगे काम

घाघीडीह जेल प्रशासन एक अभिनव योजना के तहत अपने जेल में पेट्रोल पंप खोलेगा, जहाँ पूर्व कैदी काम करेंगे। इस योजना का उद्देश्य कैदियों का पुनर्वास और स्वावलंबी बनाना है। पहले चरण में घाघीडीह और साकची जेल...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 19 Jan 2025 05:54 PM
share Share
Follow Us on

घाघीडीह जेल प्रशासन एक अभिनव प्रयोग करने जा रहा है। जेल प्रशासन अपना पेट्रोल पंप खोलेगा और उसमें पूर्व कैदी काम करेंगे। इस योजना को अमलीजामा पहनाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके तहत हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के साथ जेल प्रशासन का एमओयू हो चुका है। जेल प्रशासन रिहा हो चुके कैदियों को पेट्रोल पंप संचालन का प्रशिक्षण देगा। दूसरी ओर, पेट्रोल पंप खुलवाने की जरूरी पहल जेल प्रशासन कर रहा है। इसके तहत पेट्रोल पंप का लाइसेंस हासिल करने के लिए वह आवेदन करने वाला है। हालांकि इसके लिए सबसे जरूरी जमीन का ब्योरा अपने पास नहीं होने से उसने जिला प्रशासन से इसकी मांग की है। जेल अधीक्षक ने पत्र लिखकर जमीन का खाता, प्लॉट नंबर, मौजा और नक्शा उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।

कैदियों का सुधार और पुनर्वास है लक्ष्य

जेल प्रशासन पेट्रोल पंप संचालन के लिए वैसे कैदियों को चुनेगा, जिनका चाल-चलन अच्छा रहा है, जो जिम्मेदारी से अपना काम और दायित्व निभाते रहे हैं। योजना का उद्देश्य कैदियों का पुनर्वास कर उन्हें स्वावलंबी बनाना है। उद्देश्य यह भी है कि वे जेल से निकलकर इज्जत से रोजी-रोटी कमा सकें।

पहले चरण में साकची व घाघीडीह में खुलेगा पंप

जेल प्रशासन की योजना पहले चरण में घाघीडीह सेंट्रल जेल और साकची स्थित जेल में पेट्रोल पंप खोलने की है। दूसरे चरण में घाटशिला उपकारा में भी पंप खोलने पर विचार किया जाएगा। ये पंप जेल की सड़क से सटे हिस्से में खोले जाएंगे, ताकि जमीन खोजने की जद्दोजहद नहीं हो और ग्राहक भी मिलें।

घाघीडीह जेल में चल रही बेकरी

सेन्ट्रल जेल घाघीडीह में पहले से कैदी बेकरी चला रहे हैं। यहां चलने वाली बेकरी के उत्पाद आमलोगों के लिए भी उपलब्ध रहते हैं। इसके अलावा वहां हैंडलूम के कपड़े और एल्युमीनियम के बर्तन भी बनाए जाते हैं। इससे होने वाली आमदनी कैदियों के खाते में जमा होती है। रिहा होने पर जमा पैसे उन्हें मिलते हैं।

पेट्रोल पंप खोलने की योजना पर काम हो रहा है। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के साथ इस मसले पर एमओयू किया गया है।

- अजय कुमार प्रजापति, अधीक्षक, घाघीडीह सेंट्रल जेल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें