Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरInitiative Many unions have handed over letters to management for talks on bonuses

पहल : कई यूनियनों ने बोनस पर वार्ता के लिए प्रबंधन को पत्र सौंपा

टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन की स्टीयरिंग कमेटी के सदस्यों ने कर्मचारियों के बोनस को लेकर कंपनी के प्लांट हेड मनीष झा को पत्र सौंपा। एक दिन पूर्व मंगलवार को यूनियन की कमेटी मीटिंग हुई थी, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 10 Sep 2020 10:12 PM
share Share

टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन की स्टीयरिंग कमेटी के सदस्यों ने कर्मचारियों के बोनस को लेकर कंपनी के प्लांट हेड मनीष झा को पत्र सौंपा। एक दिन पूर्व मंगलवार को यूनियन की कमेटी मीटिंग हुई थी, जिसमें वित्तीय सत्र 219-20 के सालाना बोनस को लेकर प्रबंधन को पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया था। बोनस पत्र में 20 फीसद बोनस की मांग की गई है। साथ ही समय रहते वार्ता शुरू करने व दुर्गा पूजा से पूर्व समझौते करने की मांग की गई है। यहां बोनस को लेकर फार्मूला बना हुआ है। उसी के तहत समझौता होगा। बोनस वार्ता शुरू करने से पूर्व कंपनी प्रबंधन पहले यूनियन को बैलेंस सीट सौंपेगी। इसे देखने व लाभ-हानि का आकलन करते हुए बोनस वार्ता शुरू होगी। यहां स्थायी कर्मियों की संख्या 850 है जो बोनस से लाभान्वित होंगे।टिनप्लेट में गुरुवार को सौंपा जायेगा बोनस पत्र : बुधवार को टिनप्लेटकर्मियों के बोनस को लेकर यूनियन पत्र सौंपने वाली थी, जो किसी कारणवश नहीं हो सकी। अब गुरुवार को सुबह साढ़े दस बजे बोनस पत्र कंपनी के एमडी को सौंपी जायेगी। टिनप्लेट में बीते वर्ष 17.5 फीसद बोनस हुआ था। इस बार वित्तीय सत्र 2019-20 में फार्मूला के तहत तीन फीसद ज्यादा बोनस बनता है। बोनस फार्मूला में कंपनी की उत्पादन, उत्पादकता, लाभ, सुरक्षा व गुणवत्ता शामिल किया गया है। यहां स्थायी कर्मियों की संख्या करीब एक हजार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें