जमशेदपुर में फीफा के लिए तैयार होगी भारतीय टीम
फुटबॉल एसोसिएशन अंतरराष्ट्रीय महासंघ (फीफा) के लिए महिला अंडर 17 की भारतीय टीम जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में तैयार होगी। इसके लिए जल्द...
फुटबॉल एसोसिएशन अंतरराष्ट्रीय महासंघ (फीफा) के लिए महिला अंडर 17 की भारतीय टीम जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में तैयार होगी। इसके लिए जल्द ही कैम्प लगेगा। कैम्प और देश के विभिन्न स्थानों से आने वाली खिलाड़ियों को कहां रहना है, कैसे व्यवस्था करनी है, इसका निरीक्षण करने के लिए मंगलवार को पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की सचिव पूजा सिंघल जमशेदपुर पहुंचीं।
केनेलाइट सहित कई होटलों में रुकेंगी खिलाड़ी
सबसे पहले उन्होंने होटल केनेलाइट जाकर वहां के कमरों को देखा। इसके बाद वे जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स गईं। होटल में उन्होंने बदलाव के लिए कई निर्देश दिए। वहां के कमरों और वहां की सुरक्षा भी देखी और साथ ही दूसरे होटल, जहां खिलाड़ियों को ठहराया जाएगा, उसकी सूची तैयार करने को कहा।
मैदान की मिट्टी को परखा
जेआरडी में फुटबॉल मैच के लिए जो तैयारी थी, उसे देखने के बाद मैदान की मिट्टी को परखा और पूछा कि यहां की मिट्टी प्रमाणित या नहीं। उसके बाद वहां किस तरह की व्यवस्था है, इसका अवलोकन किया। वे जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में एक घंटे तक रहीं। उनके साथ राज्य के खेल निदेशक जीशाना कमर, एसडीओ नीतीश कुमार, टाटा स्टील के चीफ स्पोर्ट्स एंड प्रोटोकॉल फरजान हिरजी, खेल प्रमुख आशीष कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
मोरहाबादी में होगा फाइनल
यहां अभ्यास के बाद पूरी टीम मोरहाबादी खेलगांव में जाएगी। वहां अभ्यास का फाइनल होगा। इसके लिए खेलगांव में भी तैयारी की जा रही है। जेआरडी में फुटबॉल के अभ्यास में जो खिलाड़ी परिपक्व होंगी, उन्हें खेलगांव में मूर्त रूप दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।