Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरIndian Railways Increases General Coaches in Trains for Passenger Comfort

ट्रेनों में दो वर्ष में बढ़ेंगे 10 हजार स्लीपर व जनरल कोच

भारतीय रेलवे ने जनरल श्रेणी के यात्रियों के लिए ट्रेनों में कोच बढ़ाने का कार्य शुरू किया है। नवंबर तक 370 नियमित ट्रेनों में एक हजार से अधिक जनरल कोच जोड़े जाएंगे। आगामी दो वर्षों में 10,000 एलएचबी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 21 Nov 2024 02:02 AM
share Share

ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के यात्रियों की सुविधा में जनरल कोच बढ़ने लगे। नवंबर तक 370 नियमित ट्रेनों में एक हजार से ज्यादा कोच बढ़ाने का काम रेलवे बोर्ड व दक्षिण पूर्व जोन में शुरू है। रेलवे की नई योजना में टाटानगर से लंबी दूरी की ट्रेनों बक्सर, छपरा, कटिहार, अमृतसर, जम्मू व अन्य मार्ग की एक्सप्रेस ट्रेनों को भी शामिल किया गया है, ताकि जनरल टिकट के यात्रियों को सहूलियत हो। रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि आगामी दो वर्ष में एलएचबी मॉडल के 10 हजार कोच ट्रेनों में बढ़ाने की तैयारी है। इनमें स्लीपर श्रेणी के छह हजार व जनरल श्रेणी में चार हजार एलएचबी मॉडल कोच जुड़ेंगे, ताकि यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित का अनुभव हो। इससे तीन महीने में ही छह सौ नए कोच जनरल कोच लगाए गए, ताकि यात्रियों को ट्रेनों में सीट मिल सके। रेलवे ने दावा किया कि ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ने से एक लाख यात्रियों को लाभ मिल रहा है।

टाटा की 10 ट्रेनों में स्लीपर कोच का भी आदेश

टाटानगर की ट्रेनों से भी स्लीपर सीट की समस्या दिसंबर तक खत्म होने वाली है। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन दर्जन भर ट्रेनों में स्थायी स्लीपर कोच बढ़ाने जा रहा है। इससे हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस 22 नवंबर, हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 15 दिसंबर, टाटा-बेंगलुरु एक्सप्रेस 20 दिसंबर, टाटा-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 25 दिसंबर, टाटा-यशवंतपुर एक्सप्रेस 26 दिसंबर, टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 28 दिसंबर, शालीमार-भुज एक्सप्रेस 21 दिसंबर, हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस 15 दिसंबर और हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस में 22 दिसंबर और हावड़ा-हटिया क्रिया योगा एक्सप्रेस 28 दिसंबर से स्लीपर कोच बढ़ाने का आदेश है। जबकि यात्री सुविधा में पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 8 नवंबर, हावड़ा-मुंबई मेल 15 नवंबर व हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस 1 अक्तूबर से स्लीपर कोच बढ़ा है। दरअसल, ट्रेनों से स्लीपर एवं जनरल कोच कम का मुद्दा राज्यसभा सांसद ने उठाया था। उन्होंने ट्रेनों में स्लीपर व जनरल कोच के बदले थर्ड एसी व इकोनॉमी कोच लगाने पर यात्रियों की परेशानी बताई थी। इससे जुलाई में फिर से ट्रेनों में स्लीपर व जनरल कोच बढ़ाने की योजना बनी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें