वंदे भारत एक्सप्रेस आज की जरूरत : रेलवे बोर्ड चेयरमैन
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस देश की जरूरत है। वर्तमान में 112 वंदे भारत एक्सप्रेस चल रहे हैं। प्रधानमंत्री ने शनिवार को छह नई ट्रेनों का उद्घाटन किया। जल्द ही 10 और...
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस आज की जरूरत है। इस समय देश के विभिन्न मार्गों पर 112 वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन हो रहा है, लेकिन रेलवे ज्यादा से ज्यादा इस ट्रेन को चलाना चाहता है। रविवार को टाटानगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन समारोह में शामिल होने आए चेयरमैन ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि शनिवार को प्रधानमंत्री ने छह वंदे भारत ट्रेनों का ऑनलाइन उद्घाटन किया। यात्री सुविधा में जल्द दूसरे राज्यों में 10 और वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू होगा। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे इस ट्रेन का निर्माण होता जा रहा है, वैसे-वैसे उन्हें पटरी पर उतारा जा रहा है। कम खर्च पर वंदे भारत की तरह अमृत भारत ट्रेन का संचालन भी शुरू होगा। इसमें स्लीपर व जनरल कोच की सुविधा होगी, जो हर वर्ग के यात्रियों की पहली पसंद बनेगी। उन्होंने कहा कि रेलवे 50 अमृत भारत ट्रेन का निर्माण कर रहा है। नवंबर से वंदे भारत की तरह अमृत भारत ट्रेन भी पटरी पर दौड़ेगी। चेयरमैन के अनुसार, बुलेट ट्रेन पर भी काम शुरू है। जल्द ही अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन का निर्माण जल्द पूरा होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।