वित्तीय साक्षरता बढ़ाने को दौड़े 2 हजार से अधिक लोग
विश्व निवेशक सप्ताह के दौरान, एएमएफआई ने सेबी के सहयोग से भारत निवेश रन का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य छोटे शहरों में म्यूचुअल फंड के प्रति जागरूकता और वित्तीय साक्षरता बढ़ाना है। 2069 प्रतिभागियों...
विश्व निवेशक सप्ताह के दौरान एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) ने सोमवार को सेबी के तत्वावधान में भारत निवेश रन के दूसरे संस्करण का आयोजन किया। इस अनूठी पहल का उद्देश्य म्यूचुअल फंड के बारे में निवेशकों में जागरूकता फैलाना और छोटे शहरों में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड के जोनल ट्रेनिंग मैनेजर (पूर्व और उत्तर) भावेश खोडियार ने टेल्को के सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में दौड़ को को हरी झंडी दिखाई। इसमें 2069 प्रतिभागियों ने भाग लिया। म्यूचुअल फंड के बारे में जागरूकता और समझ को बढ़ावा देने के लिए पांच शहरों में 5 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया गया। फिजिकल रन के लिए 6,000 से अधिक और वर्चुअल एडिशन के लिए अतिरिक्त 1,500 प्रतिभागियों ने भाग लिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।