एएमएफआई ने जमशेदपुर में सेबी के सहयोग से किया भारत निवेश रन का आयोजन
जमशेदपुर में विश्व निवेशक सप्ताह के दौरान एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया ने भारत निवेश रन का आयोजन किया। इसका उद्देश्य म्यूचुअल फंड के प्रति जागरूकता बढ़ाना और छोटे शहरों में वित्तीय साक्षरता को...
जमशेदपुर। विश्व निवेशक सप्ताह के दौरान एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) ने सेबी के तत्वावधान में भारत निवेश रन के दूसरे संस्करण का आयोजन किया। इस अनूठी पहल का उद्देश्य म्यूचुअल फंड के बारे में निवेशकों में जागरूकता फैलाना और छोटे शहरों में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड के जोनल ट्रेनिंग मैनेजर (पूर्व और उत्तर) भावेश खोडियार ने जमशेदपुर के सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में रन को हरी झंडी दिखाई। इस रन में कुल 2069 प्रतिभागियों ने भाग लिया। लोगों की ओर से मिली यह जबरदस्त प्रतिक्रिया व्यायाम के माध्यम से अपने शारीरिक स्वास्थ्य की देखभाल करने और निवेश संबंधी बेहतर निर्णय लेते हुए वित्तीय कल्याण की सुरक्षा के बारे में बढ़ती जागरूकता को दर्शाती है। 5 शहरों में म्यूचुअल फंड के बारे में जागरूकता और समझ को बढ़ावा देने के लिए 5 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया, जिसमें फिजिकल रन के लिए 6,000 से अधिक प्रतिभागियों और वर्चुअल एडिशन के लिए अतिरिक्त 1,500 प्रतिभागियों ने भाग लिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।