Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरIncrease in Cold Cough Fever and Diarrhea Patients at MGM and Sadar Hospitals Due to Cold Weather

एमजीएम व सदर अस्पताल में बढ़े सर्दी-खांसी व बुखार के मरीज, लगाना पड़ा अतिरिक्त बेड

ठंड के कारण एमजीएम और सदर अस्पतालों में सर्दी, खांसी, बुखार और दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। शुक्रवार को दोनों अस्पतालों में मरीजों की भीड़ उमड़ी, जिससे अतिरिक्त बेड लगाने पड़े। रोजाना 500 से...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 23 Nov 2024 05:19 PM
share Share

ठंड के कारण एमजीएम एवं सदर अस्पताल में सर्दी-खांसी व बुखार के साथ दस्त के मरीज बढ़ गए हैं। शुक्रवार को दोनों अस्पतालों में मरीजों की भीड़ उमड़ी। एमजीएम अस्पताल में ओपीडी के लिए 1056 एवं इमरजेंसी में इलाज के लिए 50 मरीजों ने पर्ची बनवाई। वहीं, सदर अस्पताल में 23 अतिरिक्त बेड लगाकर मरीजों को भर्ती करना पड़ा। मेडिसिन, स्किन और ईएनटी ओपीडी में अधिक भीड़ थी। कर्मचारियों के अनुसार सर्दी, खांसी, बुखार व दस्त के ज्यादा मरीज अस्पताल पहुंचे थे। वहीं, गुरुवार को दोनों पाली में इमरजेंसी व ओपीडी में 12 सौ से ज्यादा पर्ची बनी थी। इधर, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर भुनेश्वर साहू ने बताया कि पांच सौ से ज्यादा मरीज रोज ओपीडी एवं इमरजेंसी में पहुंचते हैं। मौसमी बीमारी के मरीजों के कारण सौ बेड के अस्पताल में 23 बेड अतिरिक्त लगाने पड़े हैं। सर्दी, खांसी, बुखार व सांस फूलने के मरीजों के कारण इमरजेंसी में भी बेड बढ़ाया जाएगा। इधर, एमजीएम अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में बेड फुल होने पर सर्दी बुखार के मरीजों को ईएनटी वार्ड में रखने की तैयारी है। एमजीएम अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ.नकुल चौधरी ने ठंड से जुड़ी दवाओं की जरूरत पर विभागाध्यक्ष से सूची मांगी है, जिससे मरीजों को दिक्कत न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें