तिथि बीत गई, नहीं पूरा हो सका पिछड़ा वर्ग का सर्वे
मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद और चाकुलिया नगर पंचायत में पिछड़े वर्ग का सर्वे कार्य ट्रिपल टेस्ट पूरा नहीं हो सका। उपायुक्त ने 31 दिसंबर तक सर्वे पूरा करने का निर्देश दिया था, लेकिन कई स्थानों पर...
मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद और चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में पिछड़े वर्ग का सर्वे कार्य ट्रिपल टेस्ट पूरा नहीं हो सका। उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने सर्वे पूरा करने के लिए 31 दिसंबर की तिथि तय की थी। समस्या यह हुई कि कुछ जगहों पर अभी तक सर्वे शुरू ही नहीं हुआ है। यह सर्वे स्थानीय निकाय चुनाव में पिछड़े वर्ग को वार्ड वार आरक्षण दिए जाने के लिए उनकी आबादी का पता करने के लिए किया जा रहा है। गत 27 दिसंबर से तीनों नगर निकायों में जातिगत जनगणना हेतु सर्वे शुरू किया गया, लेकिन कई बीएलओ के छुट्टी में रहने से सर्वे का कार्य पूरा नहीं हो सका। ऐसे में इसकी तिथि बढ़ाये जाने और सर्वे का कार्य आगे भी जारी रहने की संभावना है। सर्वे के लिए मानगो नगर निगम क्षेत्र में 175, जुगसलाई नगर परिषद में 44 और चाकुलिया नगर पंचायत में 18 बीएलओ को प्रतिनियुक्त किया गया है। मानगो नगर निगम क्षेत्र के 36, जुगसलाई के 22 और चाकुलिया के 12 वार्ड में पात्रता निर्धारण के लिए डोर टू डोर सर्वे किया जाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।