Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsIncome Tax Department Warns Tata Steel Employees Against False Deductions

गलत छूट या कटौती दिखाने वाले 25 तक भर सकते संशोधित रिटर्न

आयकर विभाग ने टाटा स्टील के सम्मेलन कक्ष में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। सहायक निदेशक आशीष कुमार ने कर्मचारियों को चेताया कि कुछ कंपनियों के कर्मचारियों ने झूठी कटौती दिखाकर कर देयता कम की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 21 Feb 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on
गलत छूट या कटौती दिखाने वाले 25 तक भर सकते संशोधित रिटर्न

आयकर विभाग की ओर से आयकर विभाग (अन्वेषण इकाई) जमशेदपुर की ओर से टाटा स्टील के सम्मेलन कक्ष में गुरुवार की शाम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आयकर सहायक निदेशक (अन्वेषण) आशीष कुमार ने वहां उपस्थित टाटा स्टील के वेतन एवं खाता विभाग और मानव संसाधन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के संज्ञान मे आया है कि देश की कुछ बड़ी कंपनियों एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के कर्मचारियों ने अपने आयकर रिटर्न मे झूठी कटौती दिखा कर अपनी कर देयता को गलत तरीके से कम किया है। अथवा गलत रिफंड ले लिया है। उन्होंने टाटा स्टील के कर्मचारियों और अधिकारियों को ऐसा करने से बचने और जागरूक रहने का अनुरोध किया। साथ ही इस बात से आगाह किया कि अगर किसी ने अपने आयकर रिटर्न मे कोई गलत छूट या कटौती दिखाई है तो अपने रिटर्न को 31 मार्च, 2025 से पहले संशोधित कर लें।

इस अवसर पर टाटा स्टील के पेरोल प्रमुख शहजाद क़ैसर ने भी कहा कि टाटा स्टील कारपोरेट गवर्नेंस के मामले मे देश की अग्रणी कंपनी है। पर अगर किसी कर्मचारी से कोई गलती हुई है, तो समय रहते इसका निवारण कर लेना उचित होगा। इस अवसर पर टाटा स्टील के प्रशांत डिंडा, (प्रमुख इम्प्लायी एक्सपेरिएन्स), उत्कर्ष भारद्वाज (प्रमुख मानव संसाधन विभाग- आई आर एंड रिवार्ड्स), मुरलीधर (सीनियर मैनेजर, वेतन एवं खाता विभाग) तथा आयकर विभाग के विजय कुमार सिंह, रामजी विश्वकर्मा एवं शिवराज महतो उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें