टाटानगर स्टेशन से बरामद 1.57 करोड़ के जेवर अब आयकर विभाग के पास
टाटानगर स्टेशन पोर्टिको से आयकर विभाग ने 1 करोड़ 57 लाख के सोने, चांदी के जेवर और अन्य सामान जब्त किए हैं। विभाग ने 20 ज्वेलर्स को नोटिस जारी किया है, और उचित कागजात न दिखाने पर सामान जुमाने का...
टाटानगर स्टेशन पोर्टिको से बरामद 1 करोड़ 57 लाख के सोने, चांदी के जेवर, बर्तन व मूर्तियों को आयकर विभाग के अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कब्जे में ले लिया है। सोमवार को आयकर अधिकारी बैंककर्मियों के साथ टाटानगर रेल थाना पहुंचे थे। आयकर अधिकारियों ने रेल थाना प्रभारी को बताया कि जब्त सामान की खरीदारी के सही कागजात दिखाने पर स्वर्ण व्यवसायियों को सौंप दिया जाएगा। विभाग ने जमशेदपुर के 20 ज्वेलर्स को नोटिस भी दिया है। वहीं, उचित कागजात नहीं दिखाने पर जुमाने देने का प्रावधान है। आयकर विभाग की कार्रवाई से स्वर्ण व्यवसायियों की परेशानी बढ़ गई है।
स्टेशन से 27 को जब्त हुए थे जवर
चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ उड़नदस्ता और जीआरपी की टीम ने 27 अक्तूबर की सुबह टाटानगर स्टेशन पोर्टिको से जुगसलाई निवासी बीएन झा के पास से सोने, चांदी के जेवर, मूर्तियां और बर्तन बरामद किया था। इससे टाटानगर रेल थाने में चुनाव के लिए गठित डिस्ट्रिक्ट एक्सपेंडिचर कमेटी के पदाधिकारी ने सनहा दर्ज कराया था। आरपीएफ व जीआरपी की सूचना पर जीएसटी की टीम ने जब्त सामानों का मूल्याकंन किया था। हालांकि, सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स की पहल से कमेटी ने जब्त सामानों को छोड़ने का आदेश दिया था, लेकिन आयकर के अधिकारियों ने जांच का हवाला देकर रोक लगा दी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।