रामकृष्ण मिशन आश्रम मेटियाला के नए मंदिर का उद्घाटन
पटमदा के माधवपुर से सटे पश्चिम बंगाल के मेटियाला गांव में रामकृष्ण मिशन आश्रम में जगधातृ माता की पूजा के साथ नए मंदिर का उद्घाटन स्वामी नटराजानंद द्वारा किया गया। समारोह में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने...
पटमदा। बोड़ाम प्रखंड के माधवपुर से सटे पश्चिम बंगाल के मेटियाला गांव स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम में रविवार को जगधातृ माता की पूजा के साथ ही नए मंदिर का उद्घाटन स्वामी नटराजानंद द्वारा किया गया। मंदिर में मां शारदा, मां जगधातृ, रामकृष्ण परमहंस देव व स्वामी विवेकानंद की तस्वीर लगाई गई है। समारोह के बाद सैकड़ों लोगों के बीच खीर व खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें झारखंड व पश्चिम बंगाल के विभिन्न गांवों के श्रद्धालु शामिल हुए। आयोजन को सफल बनाने में जमशेदपुर रामकृष्ण मिशन आश्रम के अध्यक्ष महाराज स्वामी अमृत रूपानंद, स्वामी नटराजानंद, स्वामी महाभावानंद, स्वामी इष्ट प्रेमानंद, रमानाथ महतो, विश्वनाथ महतो, दयामय बाउरी, हेम चंद्र महतो, श्यामकृष्ण महतो, रंजीत महाराज व विमल कुमार महतो आदि का योगदान रहा। इस संबंध में मिशन के सदस्य विश्वनाथ महतो ने बताया कि आश्रम की स्थापना 1982 में जमशेदपुर रामकृष्ण मिशन के महाराज स्वामी आदिनाथानन्द ने की थी। वर्तमान में इसका संचालन प्रवाजिका चिन्मयी पूरी द्वारा किया जाता है। आश्रम के लिए माधवपुर गांव निवासी सेवानिवृत शिक्षक सह समाजसेवी रमानाथ महतो ने 5 बीघा जमीन दान में दी है। जबकि आश्रम के बगल में मौजूद 18 बीघा जमीन बोड़ाम के पलाशडीह निवासी एक व्यक्ति व बंगाल के कई परिवारों ने दान में दी है, जिसमें अंग्रेजी माध्यम का आवासीय स्कूल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।