Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरin ss academy school jamshedpur students are supposed to wear khadi dress for one day

इस स्कूल में एक दिन खादी के कपड़े पहनना है अनिवार्य, जन्मदिन पर लगाना होता है पौधा

शहर के मानगो में एक ऐसा स्कूल है, जिसमें शिक्षकों को प्रत्येक सोमवार को खादी पहनना अनिवार्य है। यह अभियान महात्मा गांधी को समर्पित अभियान है, जिसे हर हफ्ते यह स्कूल मनाता है। मानगो के बालीगुमा स्थित...

जमशेदपुर। संवाददाता Tue, 19 Sep 2017 01:09 PM
share Share

शहर के मानगो में एक ऐसा स्कूल है, जिसमें शिक्षकों को प्रत्येक सोमवार को खादी पहनना अनिवार्य है। यह अभियान महात्मा गांधी को समर्पित अभियान है, जिसे हर हफ्ते यह स्कूल मनाता है। मानगो के बालीगुमा स्थित एसएस अकादमी स्कूल में यहां न सिर्फ शिक्षकों बल्कि प्रबंधन समिति के लोगों को भी उस दिन खादी के कपड़े पहनने पड़ते हैं। इतना ही नहीं शिक्षिकाओं को अपने जन्मदिन पर स्कूल में एक पौधा लगाना पड़ता है। छात्रों को भी अपने जन्मदिन पर घर में एक पौधा लगाने की हिदायत दी गई है। स्कूल की तरफ से छात्रों में चरखा कातने का प्रशिक्षण दिए जाने की योजना है, जिससे की छात्र चरखे के महत्व को समझ सकें। 

एसएस अकादमी स्कूल, बालीगुमा के प्रिंसिपल लता मानकर ने कहा कि खादी के प्रति लोगों को जागरूक करने और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि स्वरूप इसे नियम में शामिल कर लिया गया है। इसके अलावा अपने जन्मदिन पर शिक्षक स्कूल में एक पौधा लगाते हैं साथ ही छात्रों के लिए भी अपने जन्मदिन पर घर में एक पौधा लगाने का नियम है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें