एमडी ऑनलाइन : बिष्टूपुर एम रोड में शराबियों के कारण हो रही परेशानी
बिष्टूपुर में एम रोड पर अवैध ठेले लग रहे हैं, जिससे स्थानीय निवासियों को परेशानी हो रही है। रात में शराबियों का जमावड़ा और गाली-गलोज होता है। टाटा स्टील के एक कर्मचारी ने इस मुद्दे को एमडी ऑनलाइन...
बिष्टूपुर स्थित एम रोड में अवैध तरीके से ठेला लगाए जा रहे हैं। कई मॉल व दुकानें खुलने के कारण सड़क पर पार्किंग की जाती है। देर रात 1 से 2 बजे तक शराबियों का जमावड़ा रहता है। वे लोग गाली-गलोज करते हैं, हुड़दंग करते हैं। स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी होती है। कंपनी इस क्षेत्र को पूरी तरह कॉमर्शियल घोषित कर दे या यहां से आवास हटा दे। इन परेशानियों से आहत टाटा स्टील के एक कर्मचारी ने यह मामला सोमवार को टाटा स्टील के अधिकारियों तथा कर्मचारियों से सीधे रुबरु कार्यक्रम एमडी ऑनलाइन में उठाया। इसपर जवाब देते हुए प्रणय सिन्हा ने कहा कि टाटा स्टील जेएनएसी से बात कर मामले का समाधान करने का प्रयास करेगी। वहीं, एक कर्मचारी ने टीएमएच की इमरजेंसी में दवा उपलब्ध होने में हो रही देरी का मुद्दा उठाया। कर्मचारी ने कहा कि इमरजेंसी में दवा उपलब्ध होने में 25 मिनट समय लगता है। आपात स्थिति में दवा मिलने में विलंब हो रहा है, जो ठीक नहीं हैं। इसका जवाब मेडिकल सर्विसेस के जीएम डॉ. सुधीर राय ने देते हुए कहा कि इसे सुधारने के उपाय किए जा रहे हैं। व्यवस्था ठीक होने में समय लगता है। कार्यक्रम में इसबार दो ही सवाल किए गए। इसके पहले सभी लोकेशन से एमडी ने रिपोर्ट लिया, फिर कंपनी के ओवरआल परफार्मेंस, मार्केट समेत अन्य पहलु की जानकारी दी। इस दौरान एमडी ने कर्मचारियों से सेफ्टी पर विशेष ध्यान देने को कहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।