कदमा में अवैध कोरोना जांच केंद्र पर छापा, सात गिरफ्तार
कदमा मेन रोड कॉल टावर के दूसरे तल्ले पर संचालित अंकुर डायग्नोस्टिक सेंटर में सोमवार दोपहर एक बजे प्रशासन की टीम ने छापामारी की। यहां गलत तरीके से...
कदमा मेन रोड कॉल टावर के दूसरे तल्ले पर संचालित अंकुर डायग्नोस्टिक सेंटर में सोमवार दोपहर एक बजे प्रशासन की टीम ने छापामारी की। यहां गलत तरीके से कोरोना जांच होती थी। यहां से संचालक समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
जांच के क्रम में खुलासा हुआ कि यहां अब तक 592 लोगों की कोरोना जांच हुई है, जिसमें 199 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। हालांकि सर्विलांस विभाग को पॉजिटिव होने की जानकारी नहीं दी गई थी। इधर, सोमवार को 21 लोगों की जांच की गयी, जिसमें 14 पॉजिटिव मिले। मौके से 29 रैट किट बरामद की गई। एक डायरी भी मिली है, जिसमें जांच कराने वालों का नाम और फोन नंबर दर्ज है।
बता दें, डीसी को ट्वीट के जरिये अवैध पैथोलैब की जानकारी मिली। इसके बाद सोमवार को इंसिडेंट कमांडर चन्द्रेश्वर कुमार को उन्होंने ग्राहक बनकर पैथोलैब में भेजा। काउंटर में उस वक्त लैब का कर्मचारी प्रकाश खत्री मौजूद था। जांच के लिए चन्द्रेश्वर प्रसाद से 1100 रुपये की मांग की। इंसिडेंट कमांडर अभी जानकारी ले ही रहे थे कि तब तक पैथोलॉजी लैब संचालक डॉ. राजेश मोहंती पहुंच गये। उन्होंने स्थिति को भांपते हुए जांच से इनकार किया। लेकिन तब तक इंसिडेंट कमांडर की सूचना पर दल-बल के साथ टीम ने दबिश दे दी। टीम द्वारा जांच करने पर पता चला कि लैब में रैपिड एंटीजेन टेस्ट होता है। जो पॉजिटिव होते हैं, उनकी रिपोर्ट प्रशासन को नहीं भेजी जाती है।
थोड़ी देर में एसडीओ नितीश कुमार भी लैब पहुंच गये। उन्होंने सामान जब्त करने के बाद लैब को सील कर दिया। पैथोलॉजी लैब से सुचिता लकड़ा, अनुपमा रजक, सीमा मुखी, प्रशांत, पप्पू, नुपुर और प्रकाश को पूछताछ के लिए थाना ले जाया गया। चिकित्सक को एसडीओ अपने साथ ले गए।
प्रशासनिक टीम को पूछताछ में पता चला कि बिष्टूपुर की एजेंसी देवा साइंटिफिक से रैट किट की खरीदारी की जाती थी। एसडीओ के नेतृत्व में टीम ने एजेंसी में छापामारी की। जिस किट से जांच होती है वह एसडी आयोसेंसर नामक कंपनी की किट है, जिसे कोरोना की पहली लहर में सरकार की ओर से उपलब्घ कराई गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।