Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsIIT Bombay s Techfest 2023 Akshat Sarkar s RoboBot Shines in Robotics Competition

आईआईटी बॉम्बे टेकफेस्ट 2024 में लहराया गुलमोहर का परचम

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे ने 17 से 19 दिसंबर तक टेकफेस्ट का आयोजन किया। प्रतियोगिता में अक्षत सरकार ने रोबोबॉट बनाकर रोबोफुटबॉल मैच में भाग लिया। उनके डिज़ाइन और इंजीनियरिंग कौशल के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 20 Dec 2024 03:38 PM
share Share
Follow Us on
आईआईटी बॉम्बे टेकफेस्ट 2024 में लहराया गुलमोहर का परचम

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी ) बॉम्बे ने 17 से 19 दिसंबर तक एशिया के सबसे बड़े विज्ञान और प्रौद्योगिकी महोत्सवों में से एक, टेकफेस्ट के 28वें संस्करण का आयोजन किया। इसमें रोबोवॉर्स, एयूवी, रोबोटिक्स और हैकाथन जैसी प्रतियोगिताएं दर्शकों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। ब्लिक्साथन ने युवाओं को तकनीक और रचनात्मकता का उपयोग कर वास्तविक दुनिया की समस्याओं को हल करने के लिए अपने रोबोटिक्स कौशल प्रदर्शित करने का मंच प्रदान किया। जूनियर कैटेगरी ब्लिक्साथन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को एक रोबोबॉट बनाकर रोबोफुटबॉल मैच में भाग लेना था। गुलमोहर स्कूल टेल्को के कक्षा 7 के छात्र, अक्षत सरकार ने ऐसा रोबोबॉट बनाया जिसने न केवल शानदार प्रदर्शन किया बल्कि अपने अनोखे और नवाचारी डिज़ाइन के लिए जजों और दर्शकों से खूब सराहना भी बटोरी। गियर और मोटर्स के कुशल उपयोग ने रोबोबॉट को प्रभावी और चुस्त बना दिया। उनके डिज़ाइन और इंजीनियरिंग के पहलुओं ने ब्लिक्साथन के संस्थापक और दर्शकों से प्रशंसा अर्जित की, साथ ही कई देशों की अंतरराष्ट्रीय टीमों का ध्यान भी खींचा। अक्षत के रोबोब्लिक्स बॉट को “सर्वश्रेष्ठ नवाचार श्रेणी पुरस्कार” में 1300 प्रतिभागियों में से उपविजेता घोषित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें