Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरIIT Bombay Professor Chetan Singh Solanki Discusses Energy Optimization Strategies in Jamshedpur

एनएमल पहुंचे सोलरमैन प्रो. चेतन सिंह

जमशेदपुर, प्रमुख संवाददाता एनएमएल जमशेदपुर में मंगलवार को आईआईटी बॉम्बे के प्रोफेसर तथा एनर्जी

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 11 Sep 2024 02:14 AM
share Share

जमशेदपुर, प्रमुख संवाददाता आईआईटी बॉम्बे के प्रोफेसर एवं एनर्जी स्वराज फाउंडेशन के संस्थापक प्रो. चेतन सिंह सोलंकी मंगलवार को एनएमएल पहुंचे। यहां डॉ. संदीप घोष चौधरी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान प्रो. चेतन ने प्रयोगशाला में ऊर्जा की खपत को अनुकूलित करने के लिए रणनीति पर चर्चा की। अपने व्याख्यान में प्रो. सोलंकी ने इस बात पर जोर दिया कि क्योटो प्रोटोकॉल और पेरिस समझौते जैसे अंतरराष्ट्रीय समझौतों, अनेक सीओपी बैठक और दुनियाभर के हजारों संगठनों के सामूहिक प्रयासों के बावजूद जलवायु परिवर्तन न तो रुक रहा है और न ही धीमा हो रहा है। यह और तेजी से बढ़ रहा है। कार्यक्रम का समापन आरपीबीडी के प्रमुख डॉ. एसके पाल के धन्यवाद ज्ञापन के बाद हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें