इग्नू में पीएचडी करने को 20 तक आवेदन
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में पीएचडी दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक छात्र 20 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दाखिला यूजीसी नेट के 70% स्कोर और 30%...
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में पीएचडी दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। इग्नू में पाीएचडी में दाखिले के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं 20 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दरअसल इग्नू में इस बार पीएचडी में दाखिला, यूजीसी नेट के 70% स्कोर और और 30% इंटरव्यू के स्कोर के आधार पर तैयार की गई लिस्ट से होगा। फिलहाल इग्नू ने 25 से ज्यादा विषयों की कुल 349 सीटों पर पीएचडी में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन शुल्क 1000 रुपये रखा गया है, जो नॉन रिफंडेबल है। आवेदन के बाद नेट के स्कोर को देखकर सूची तैयार की जाएगी और सूची में आने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इंटरव्यू में प्राप्त अंकों और यूजीसी नेट स्कोर के 70% अंकों को लेकर दाखिले की सूची तैयार की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।