इग्नू : दिसंबर टर्म-एंड परीक्षा का रजिस्ट्रेशन 20 तक
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने दिसंबर टर्म-एंड परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्तूबर तक बढ़ा दी है। इस दौरान उम्मीदवारों को विलंब शुल्क नहीं देना होगा। 22 से 31 अक्तूबर के...
जमशेदपुर। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने दिसंबर टर्म-एंड परीक्षा के पंजीकरण के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्तूबर तक बढ़ा दी है। इस दौरान उम्मीदवारों को विलंब शुल्क नहीं देना होगा। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ओडीएल और ऑनलाइन दोनों प्रोगाम के लिए 20 तक आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि बीतने के बाद अभ्यर्थियों को 1100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 22 से 31 अक्तूबर के बीच परीक्षा फॉर्म जमा करने का मौका दिया जाएगा। फॉर्म भरने के लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। बता दें कि पहले यह समय सीमा 16 अक्तूबर थी, जिसे 20 तक बढ़ा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।