20 अक्तूबर तक इग्नू दिसंबर टीईई के लिए होगा रजिस्ट्रेशन
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने दिसंबर टर्म-एंड परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर, 2024 तक बढ़ा दी है। इस अवधि में कोई विलंब शुल्क नहीं लगेगा। इच्छुक उम्मीदवारों को 20...
जमशेदपुर। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने दिसंबर टर्म-एंड परीक्षा पंजीकरण के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को 20 अक्टूबर, 2024 तक के लिए बढ़ा दी है। इस दौरान उम्मीदवारों को कोई विलंब शुल्क नहीं देना होगा। ऐसे में इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ओडीएल और ऑनलाइन दोनों प्रोगाम के लिए 20 अक्तूबर तक आवेदन पत्र भर सकते हैं। हालांकि, आवेदन की अंतिम तिथि बीतने के बाद अभ्यर्थियों को 1100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 22 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच परीक्षा फॉर्म जमा करने का मौका दिया जाएगा। फॉर्म भरने के लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रियाको पूरा करना होगा। बता दें कि पहले यह समय सीमा 16 अक्टूबर थी जिसे अब 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।