शादी में 50 से अधिक शामिल हुए तो होगा केस
पटमदा व कमलपुर थाना क्षेत्र में स्थानीय प्रशासन ने कहा कि शादी में 50 से अधिक लोगों के शामिल होने प्राथमिकी होगी। कोरोना संक्रमण का चेन तोड़ने के...
पटमदा व कमलपुर थाना क्षेत्र में स्थानीय प्रशासन ने कहा कि शादी में 50 से अधिक लोगों के शामिल होने प्राथमिकी होगी। कोरोना संक्रमण का चेन तोड़ने के लिए हर किसी को कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा। इस बाबत दैनिक हिन्दुस्तान में गुरुवार को प्रमुखता से शादी में हो रहा कोविड के नियमों का उल्लंघन... शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया था। समाचार के जरिये यह बताने का प्रयास किया गया था कि कोरोना को लेकर आम लोगों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों का रवैया उदासीन है। इससे कभी इलाके में कोरोना विस्फोट हो सकता है। इधर खबर छपते ही जिम्मेदार अधिकारी सक्रिय हो गये। गुरुवार को माइक से घोषणा की गई कि शादी में 50 से अधिक लोगों के शामिल होने की सूचना मिलती है तो एफआईआर दर्ज की जायेगी। इससे क्षेत्र के खासकर वैसे लोगों में हड़कंप है जिनके घरों में 30 अप्रैल या उसके बाद शादी है। क्योंकि हर जगह वही पुरानी तैयारी शादी के आयोजन को लेकर लोगों द्वारा की जा चुकी है। इधर राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन 2.0 की घोषणा के बाद सुबह से ही पटमदा व बोड़ाम के बीडीओ, सीओ, पटमदा, कमलपुर व बोड़ाम के थाना प्रभारियों ने क्षेत्र में गश्ती करते हुए लोगों को जागरूक करते हुए कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। दुकानदारों को हिदायत दी गई कि अगर दोपहर दो बजे के बाद दुकानें बंद नहीं की जाती है तो सील कर दी जायेगी। इसके बाद बाजारों में सन्नाटा पसर गया। बेलटांड़ बाजार में प्रतिदिन दोपहर से देर शाम तक लगने वाली सब्जी बाजार भी वीरान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।