गृहिणियों ने पीएम केयर्स में दिया 57,600 का दान

बिजली बनाने वाली कंपनी आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड, पदमपुर (कांड्रा) के कर्मचारियों की गृहणियों ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए अपने घर-खर्च से बचाकर 57,600 का दान प्रधानमंत्री केयर्स...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 2 May 2020 06:32 PM
share Share

बिजली बनाने वाली कंपनी आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड, पदमपुर (कांड्रा) के कर्मचारियों की गृहिणियों ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए अपने घर-खर्च से बचाकर 57,600 का दान प्रधानमंत्री केयर्स फंड में किया है।

आधुनिक पावर की आवासीय कॉलोनी चित्रकूट अपार्टमेंट में रहने वाले कर्मचारियों की पत्नियों ने कोल्हान नारी शक्ति संस्था के बैनर तले यह राशि जुटाई है। कोल्हान नारी शक्ति की सदस्यों का सहयोग इसलिए भी काबिल-ए-तारीफ है कि सभी ने स्वैच्छिक दान दिया है। इस संस्था की अध्यक्ष रेणु सिंह ने कहा कि यह बात आत्मसंतुष्टि देती है कि आधी आबादी भी इस संकट की घड़ी में देश के लिए कुछ योगदान कर रही है। उन्होंने कहा कि यह रकम छोटी जरूर है लेकिन हम इसे यज्ञ में आहूति की तरह मान रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें