Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरHindustan Jobs Junior Engineer will be recruited at Tata Steel

हिन्दुस्तान जॉब्स : टाटा स्टील में जूनियर इंजीनियर की बहाली

जुस्को के बाद टाटा स्टील ने भी डिप्लोमा योग्यताधारी कर्मचारी पुत्रों के अलावा बाहरी के लिए भी जूनियर इंजीनियर ट्रेनी (जेट) के लिए बहाली निकाली है। डिप्लोमा योग्यताधारी अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 20 Nov 2019 05:29 PM
share Share

जुस्को के बाद टाटा स्टील ने भी डिप्लोमा योग्यताधारी कर्मचारी पुत्रों के अलावा बाहरी के लिए भी जूनियर इंजीनियर ट्रेनी (जेट) के लिए बहाली निकाली है। डिप्लोमा योग्यताधारी अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर निर्धारित है। कंपनी के चीफ (कैपेबिलिटी डेवलपमेंट) प्रकाश सिंह के हस्ताक्षर से जारी नोटिस के अनुसार वर्ष 2020 में पासआउट होनेवाले कर्मचारी पुत्र भी आवेदन कर सकेंगे, लेकिन उन्हें 30 अगस्त तक सर्टिफिकेट दिखाना होगा। लिखित परीक्षा में सफल होने पर साक्षात्कार और मेडिकल टेस्ट होगा। अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों का एक वर्षीय ट्रेनिंग 30 जुलाई से शुरू होगा। इस दौरान प्रतिमाह छात्रवृत्ति के रूप में 11935 रुपये मिलेंगे। क्या है योग्यता : जूनियर इंजीनियर/ट्रेनी (जेट) के लिए एआईसीटीई या यूजीसी द्वारा अनुमोदित संस्थान या बोर्ड से इलेक्ट्रिकल, मेकेनिकल, मेटलर्जी, इलेक्ट्रोनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन, माइनिंग (ओवरमैन, माइनिंग फोरमैन सर्टिफिकेट के साथ, डीजीएमएस से माइन सर्वेयिंग तीन या चार वर्षीय फुल टाइम डिप्लोमा या डिग्री प्रोग्रामधारी।इंप्लाई वार्ड के लिए न्यूनतम 50 फीसदी अंक : इंप्लाई वार्ड के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कोर्स में उत्तीर्ण होना चाहिए, जबकि अन्य के लिए यह 60 प्रतिशत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें