हिन्दू नववर्ष यात्रा 24 को, मार्ग तय
24 मार्च को निकलने वाली हिन्दू नववर्ष यात्रा कदमा गणेश पूजा मैदान से निकलकर धतकीडीह होते हुए आमबगान मैदान तक...
24 मार्च को निकलने वाली हिन्दू नववर्ष यात्रा कदमा गणेश पूजा मैदान से निकलकर धतकीडीह होते हुए आमबगान मैदान तक जाएगी।
यह निर्णय शुक्रवार को कदमा स्थित मंगल सिंह अखाड़ा में हुई बैठक में लिया गया। बैठक हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष रविप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में हिन्दू उत्सव समिति के पदाधिकारी शामिल हुए। निकलेगी झांकी : इस बार नववर्ष यात्रा के साथ झांकी भी निकलेगी। इसमें अलग-अलग टीमों द्वारा झांकी प्रस्तुत की जाएगी। उत्सव के लिए कई कमेटियां बनायी जा रही हैं, जो नववर्ष यात्रा के अलग-अलग कार्यक्रम तय करेंगी।
पहले से है मार्ग बदलने का निर्णय : इसकी जानकारी देते हुए हिन्दू उत्सव समिति के प्रवक्ता सुखदेव सिंह ने बताया कि हिन्दू उत्सव समिति के संस्थापक रविप्रकाश सिंह व अन्य ने समिति के स्थापनकाल में ही यह निर्णय लिया था कि नववर्ष यात्रा प्रतिवर्ष स्थान बदलकर निकाली जाएगी। इससे शहर के हर कोने के हिन्दुओं को मजबूत और सनातन धर्म के प्रति जागरूक किया जा सकेगा। हिन्दू उत्सव समिति का लक्ष्य शहर के सभी हिन्दुओं को संगठित करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।