Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsHigh Court Orders Land Reclamation in Parsudih 40-Year Ownership Dispute Resolved

परसूडीह में 40 साल पुराना कब्जा कोर्ट के आदेश से टूटा

फोटो-11 11 डिसमिल जमीन के मुकदमे का फैसला शिव कुमार अरोड़ा के पक्ष में आया

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 10 Aug 2024 11:47 PM
share Share
Follow Us on

हाईकोर्ट के आदेश पर परसूडीह मेन रोड पर स्थानीय दबंगों के कब्जे से 11 डिसमिल जमीन को कब्जा मुक्त करा कर उसके डिग्रीधारी को सौंप दिया गया। इस जमीन पर एक घर और दो दुकानें बनी हुई थी जिसे जेसीबी की मदद से तोड़ दिया गया। वहां किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल और दंगा निरोधी बल को तैनात किया गया था। परसूडीह थाना अंतर्गत बाजार मेन रोड के पास शिव कुमार अरोड़ा और कश्मीरी लाल अरोड़ा की ख़ातियानी जमीन है जिसका प्लॉट नंबर 500 है। उनकी जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा था। पिछले 40 वर्षों से इसके स्वामित्व को लेकर मुकदमा चल रहा था। उसकी डिग्री होने के बाद जमशेदपुर कोर्ट की ओर से ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। घर टूटता देखने के लिए काफी संख्या में लोग जुट गये थे। हालांकि वहां न तो कोई खास विरोध हुआ न अप्रिय स्थिति उत्पन्न हुई। शांति पूर्ण ढंग से शिव कुमार अरोड़ा को कब्जा दिला दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें