Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsHealth Secretary gave these mantras for the operation of MGM

स्वास्थ्य सचिव ने एमजीएम के संचालन के लिए दिये ये मंत्र

एमजीएम अस्पताल में गुरुवार को स्वास्थ्य सचिव केके सोन ने चिकित्सकों के साथ बैठक...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 12 Feb 2021 08:30 PM
share Share
Follow Us on

एमजीएम अस्पताल में गुरुवार को स्वास्थ्य सचिव केके सोन ने चिकित्सकों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) का लाभ उठाना है। इससे कमाना है और अस्पताल चलाना है। पीएमजेएवाई का पैसा अस्पताल की अपनी कमाई है और उसका संचय है। उस पैसे को अलग-अलग मद में खर्च कर सकते हैं। अस्थाई कर्मचारियों को रखकर काम करा सकते हैं।

एमआरआई मशीन आएगी:

स्वास्थ्य सचिव ने अस्पतालों को कमाई करने के मंत्र दिये। कहा कि एमआरआई मशीन की स्थापना एमजीएम अस्पताल में जल्द करायी जाएगी। जो मरीज आयुष्मान भारत के अंतर्गत आयेंगे उनकी राशि को निजी अस्पतालों में नहीं जाने दें। यहां सक्षम चिकित्सक हैं, इसका लाभ उठायें। सिटी स्कैन मशीन जो खराब है, उसे जल्द ही ठीक किया जाएगा। उसका भी इस्तेमाल योजना के अंतर्गत करें।

उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि अस्पताल में जगह है। चिकित्सक हैं, लेकिन उपकरणों की कमी के चलते यहां काम नहीं हो रहा है। दूसरी जगहों में चिकित्सक की कमी रहती है। दूसरे जिले में किस तरह से पीएमजेएवाई के माध्यम से पैसे सृजित कर अस्पताल चला रहे हैं उसके बारे में जानकारी हासिल करें। लेकिन यह तब संभव है जब सरकारी अस्पतालों में बेहतर सुविधायें प्रदान करेंगे। यहां की रूपरेखा में बदलाव लायेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें