स्वास्थ्य मंत्री से कहा-हुजूर पेट में दर्द है, दवा दीजिए
हुजूर मेरे पेट में दर्द होता है। सीने में भी जकड़न है। सांस लेने में भी दिक्कत होती है। छह महीने से परेशान हूं। ठीक से दवा दे दीजिए तो मैं ठीक हो...
हुजूर मेरे पेट में दर्द होता है। सीने में भी जकड़न है। सांस लेने में भी दिक्कत होती है। छह महीने से परेशान हूं। ठीक से दवा दे दीजिए तो मैं ठीक हो जाऊंगी।
कुछ ऐसी ही फरियाद लेकर जब स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पास एक महिला अनुसुइया देवी पहुंची तो मंत्री ने महिला से कहा- माताजी मैं डॉक्टर नहीं हूं, लेकिन आप का इलाज बेहतर होगा। वहीं से उन्होंने एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक को कॉल किया और महिला का नाम बताते हुए उनके बेहतर इलाज का निर्देश दिया। कुछ ऐसा ही नजारा शनिवार को तिलक पुस्तकालय में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और स्थानीय विधायक बन्ना गुप्ता के जनता दरबार में दिखा। जनता दरबार में स्वास्थ्य की कम अन्य विषयों पर ज्यादा शिकायतें सामने आयीं। अंसार खान, उषा सिंह को भी सवाल करने का मौका मिला तो उन्होंने तारीफों के पुल बांधे और सलाह दी।
सीएस से कहा-पीड़ित को दौड़ाइएगा नहीं
बन्ना गुप्ता के सामने एक कैंसर पीड़ित महिला के समुचित इलाज की गुहार कांग्रेस की महिला नेता अपर्णा गुहा ने लगायी। इस पर उन्होंने मौके से सिविल सर्जन को फोन कर तुरंत मुख्यमंत्री गंभीर स्वास्थ्य योजना का लाभ देने को कहा। साथ ही यह भी कहा कि दौड़ाइएगा नहीं।
गोविंदपुर में जल्द खुलेगा मोहल्ला क्लीनिक
मंत्री बन्ना गुप्ता ने खड़ंगाझाड़ और टेल्को में जल्द मोहल्ला क्लीनिक और स्वास्थ्य केंद्र स्थापित होने की बात कही। इसका सवाल कांग्रेस नेता रियाजुद्दीन खान ने उठाया था। मंत्री ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में मोबाइल क्लीनिक जाए, इसकी कोशिश करेंगे।
धतकीडीह में स्ट्रीट लाइट लगेगी
धतकीडीह हरिजन बस्ती से सुरेश मुखी ने सवाल किया था कि बस्ती में स्ट्रीट लाइट नहीं है। साथ ही कहा कि टीएमएच में किसी भी मरीज के भर्ती होने पर अलग-अलग शुल्क लिया जा रहा है। इस पर बन्ना गुप्ता ने आश्वासन दिया कि इस दिशा में विचार कर रहे हैं। अधिकारियों से बात कर निश्चित ही समस्याओं का निदान होगा। धतकीडीह में स्ट्रीट लाइट लगेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।