राजगंगपुर में फंसेंगी हटिया-धनबाद की ट्रेनें
धनबाद एलेप्पी व हटिया की तपस्वनी एक्सप्रेस समेत हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग की पांच ट्रेनें चार दिनों तक राजगंगपुर स्टेशन पर फंसेंगी। बुधवार को दक्षिण-पूर्व जोन से रेल लाइन एवं सिग्नल-प्वाइंट की मरम्मत के...
हिन्दुस्तान टीम जमशेदपुरThu, 6 July 2017 03:42 PM
धनबाद एलेप्पी व हटिया की तपस्वनी एक्सप्रेस समेत हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग की पांच ट्रेनें चार दिनों तक राजगंगपुर स्टेशन पर फंसेंगी। बुधवार को दक्षिण-पूर्व जोन से रेल लाइन एवं सिग्नल-प्वाइंट की मरम्मत के लिए चार दिवसीय (8 से 11 जुलाई) तक ब्लॉक का आदेश हुआ है। इससे टाटानगर से गुजरने व खुलने वाली ट्रेनों के आवागमन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पर राउरकेला, पुरी, हटिया व झारसुगोड़ा की ट्रेनों को लाइन पर रोक-रोक कर चलाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।