Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsHanging garden in railway foot overbridge

रेलवे फुट ओवरब्रिज में बन रहा हैंगिंग गार्डेन

टाटानगर स्टेशन स्थित दोनों फुट ओवरब्रिज और पोर्टिको पार्किंग में पार्सल की दीवारों पर हैंगिंग गार्डेन बनाने का काम गुरुवार को शुरू हो गया। यह दीवार की क्षमता के अनुसार फैलकर झूलता रहेगा। नेशनल ग्रीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 13 March 2020 06:06 PM
share Share
Follow Us on

टाटानगर स्टेशन स्थित दोनों फुट ओवरब्रिज और पोर्टिको पार्किंग में पार्सल की दीवारों पर हैंगिंग गार्डेन बनाने का काम गुरुवार को शुरू हो गया। यह दीवार की क्षमता के अनुसार फैलकर झूलता रहेगा। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश पर चक्रधरपुर रेल मंडल स्टेशन पर पर्यावरण सुरक्षा के तहत हैंगिंग गार्डन बनवाया जा रहा है। स्टेशन के वाणिज्य उपाधीक्षक एसके पति, आईओडब्ल्यू एसके हलधर और हेल्थ इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार ने हैंगिंग गार्डेन के काम का निरीक्षण किया। इससे पूर्व रेलवे ने विभिन्न संस्थाओं की मदद से प्लेटफॉर्मों पर पार्क बनवाने के साथ फूलों के गमल भी रखवाये हैं।

दो बायो टॉयलेट को मंजूरी: चक्रधरपुर मंडल रेलवे स्वच्छता व पर्यावरण सुरक्षा के तहत टाटानगर स्टेशन के स्थित दो बायो टॉयलेट को मंजूरी दी है। इससे स्टेशन पर आरक्षण केंद्र के निकट एक और प्लेटफॉर्म नंबर एक पर गोलपहाड़ी की ओर बायो टॉयलेट बनाने की योजना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें