Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsGunfire at Sharma Furniture Store in Golmuri Threats and Investigation Underway

गोलमुरी में भाजपा नेता की दुकान शर्मा फर्नीचर पर फायरिंग, खोखा बरामद

गोलमुरी में बुधवार रात को बाइक से आए बदमाशों ने शर्मा फर्नीचर की दुकान पर फायरिंग की। दुकान बंद थी, गोली दुकान के शीशे में लगी। पुलिस ने एक खोखा और एक गोली बरामद की है। दुकानदार सुमित को पहले धमकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 3 Oct 2024 02:19 AM
share Share
Follow Us on

गोलमुरी में बुधवार की रात 10 बजे बाइक से आए बदमाशों ने शर्मा फर्नीचर नामक दुकान पर फायरिंग की। हालांकि, दुकान बंद थी, गोली दुकान के शीशे में लगी। सूचना मिलते ही मौके पर डीएसपी मुख्यालय भोला प्रसाद पहुंचे और मामले की जांच की। गोली किसने चलाई, इसका पता नहीं चला है। मौके से पुलिस ने एक खोखा और एक गोली बरामद की है। दुकान सुमित की है, जो भाजपा युवा मोर्चा के नेता हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हमलावरों की संख्या दो थी। दुकानदार से पहले मिली किसी धमकी या फिर रंगदारी मांगने की जांच की जा रही है। दुकान गोलमुरी मेन रोड में है। डीएसपी भोला प्रसाद ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर वे टीम के साथ पहुंचे और जांच की। दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करने की आशंका है। दुकानदार को धमकी भी मिली थी। इसमें किसी गिरोह का हाथ होने की आशंका है।

धमकी के बाद मिला था अंगरक्षक

जानकारी के अनुसार, शर्मा फर्निचर के मालिक सुमित को रंगदारी के लिए धमकी दी गई थी। इसकी जानकारी पुलिस के बाद उन्हें अंगरक्षक मुहैया कराया गया था। इधर, सुमित ने बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी और न ही किसी ने उनसे रंगदारी मांगी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें