Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsGrand Religious Ceremony Held at Sonari s Hanuman Temple on Saptami

सोनारी में सप्तमी पूजा का आयोजन, अतिथियों को किया सम्मानित

शनिवार को सोनारी स्थित श्री श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में सप्तमी पूजा पर ललन अखाड़ा द्वारा भव्य धार्मिक आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया और भगवान हनुमान की आराधना की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 6 April 2025 04:03 PM
share Share
Follow Us on
सोनारी में सप्तमी पूजा का आयोजन, अतिथियों को किया सम्मानित

सोनारी स्थित श्री श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में शनिवार को सप्तमी पूजा पर ललन अखाड़ा की ओर से भव्य धार्मिक आयोजन किया गया। इसमें शहर के कई गणमान्य अतिथियों ने हिस्सा लिया और भगवान हनुमान की आराधना की। इस अवसर पर उपयुक्त अनन्या मित्तल, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) अंकिता सचिन, एसडीओ शताब्दी मजूमदार, सोनारी थाना प्रभारी सरयू आनंद, अखाड़ा के संरक्षक पन्ना सिंह जांघेल, समाजसेवी मंसूर अली, और केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा के अध्यक्ष अरुण सिंह शामिल हुए। सभी विशिष्ट अतिथियों को पगड़ी और तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान अखाड़ा समिति की ओर से दिया गया, जिसमें अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह जांघेल, लाइसेंसी प्रदीप लाल, विनोद सिंह जांघेल, अनिल सिंह, कौशल सिंह, निर्मल जंघेल, नंदकिशोर, कमल साहू और जिया कुमारी शामिल रहे। मंच संचालन देवी सिंह ने किया। शहर की जिया एंटरटेनमेंट संस्था की ओर से भजन कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने भक्ति रस में डूबकर भजनों का आनंद लिया। आयोजन में धार्मिक गरिमा, परंपरा और सांस्कृतिक समरसता की झलक देखने को मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें