Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsGrand Collective Satyanarayan Puja Organized at Andhra Bhakt Shri Ram Temple Bistupur

बिष्टूपुर राम मंदिर में सत्यनारायण पूजा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बिष्टूपुर के आंध्र भक्त श्रीराम मंदिर में सामूहिक सत्यनारायण पूजा का आयोजन हुआ, जिसमें 239 जोड़ों ने भाग लिया। पूजा का संचालन आंध्र प्रदेश से आए विद्वानों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशेष प्रसाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 18 Nov 2024 05:30 PM
share Share
Follow Us on

बिष्टूपुर स्थित आंध्र भक्त श्रीराम मंदिर में सामूहिक सत्यनारायण पूजा का भव्य आयोजन किया गया। पूजा में सामग्री से लेकर पुरोहित तथा सभी आंध्र प्रदेश से बुलाए गए थे और पूजा विधि का संचालन अन्नवरम, आंध्र प्रदेश से आए विद्वान पुरोहितों द्वारा किया गया। पूजा की शुरुआत गणेश पूजा एवं नवग्रह पूजा से की गई। इसके बाद पुरोहित डी. सत्यनारायण ने 239 जोड़ों के समूह के लिए श्री सत्यनारायण व्रत कराया। इस अवसर पर पुरोहित ने कार्तिक महीने में सत्यनारायण पूजा की महत्ता और इसके धार्मिक फलों के बारे में विस्तार से बताया। पूजा के बाद अन्नवरम की परंपरा के अनुसार विशेष प्रसाद तैयार किया गया, जिसमें गेहूं का दलिया, चीनी, घी, काजू, किशमिश, और इलायची का उपयोग किया गया। इस प्रसाद ने भक्तों को अन्नवरम के विशिष्ट स्वाद और भक्ति भावना का अनुभव कराया। लगभग 1000 भक्तों ने इस महाप्रसाद का आनंद लिया और यह आयोजन उनके लिए विशेष आस्था का केंद्र बना। मंदिर के महासचिव श्री दुर्गा प्रसाद शर्मा ने आयोजन की सफलता पर खुशी जाहिर की और श्री वारी सेवा समिति एवं मंदिर कमेटी के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आयोजन में योगदान देने वाले सभी सदस्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया, जिनके सहयोग से यह अनुष्ठान सफलतापूर्वक संपन्न हो सका। इस अवसर पर एडीएल सोसाइटी के अध्यक्ष वाई. ईश्वर राव, आंध्र एसोसिएशन कदमा के अध्यक्ष मेजर सत्यनारायण, बाल गणपति विलास के अध्यक्ष श्री वाईके शर्मा, एवं बीडी गोपाल कृष्णा सहित मंदिर कमेटी के कई अन्य पदाधिकारी एवं भक्त उपस्थित रहे। इस धार्मिक आयोजन ने समुदाय को एकजुट कर भगवान सत्यनारायण की आराधना में संलग्न किया और एक गहन आध्यात्मिक अनुभव प्रदान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें