Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरGrand Celebration of Gopashtami at Tatanagar Gaushala with Traditional Worship and Donations

टाटानगर गौशाला में मनी गोपाष्टमी, गायों की हुई पूजा

कार्तिक मास की अष्टमी को टाटानगर गौशाला में गोपाष्टमी का 105वां वार्षिक समारोह मनाया गया। मारवाड़ी समाज की महिलाएं पारंपरिक परिधान में गो-पूजन कर परिवार व समाज की सुख-शांति के लिए प्रार्थना करती रहीं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 10 Nov 2024 05:59 PM
share Share

कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को जुगसलाई स्थित टाटानगर गोशाला के अलावा विभिन्न स्थानों पर विधि विधान के साथ गोपाष्टमी मनाई गई। मारवाड़ी समाज की महिलाएं पारंपरिक परिधान में विधि विधान और श्रद्धा से गो-पूजन की और परिवार व समाज की सुख, शांति व ऐश्वर्य के लिए प्रार्थना की। गोपाष्टमी पर टाटानगर गौशाला का 105वां वार्षिक समारोह गौ पूजन के साथ शुरू हुआ। महासचिव महेश गोयल समारोह में शामिल हुए। अध्यक्ष कैलाश सरायवाला सह सचिव राजेश हरनाथका, अनिल मोंटी, राजेश रिंगसिया, दीनदयाल कांवटिया, राजकुमार अग्रवाल, रविशंकर भौतिक, रतनलाल मेंगोतिया, उमेश कांवटिया, रामोतार अग्रवाल, कैलाश चंद अग्रवाल, अभिषेक गोल्डी, अनिल गेलेक्सी, राजेश जैसुका, राजकुमार जैन, प्रदीप मितल तथा अन्य भी शामिल हुए। मौके पर 11 गायों का गोदान किया गया। छह श्रद्धालुओं ने तुला दान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें