Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरGrand Annakut Festival Celebrated at Shri Rajasthan Shiv Mandir in Jugsalai Jamshedpur

श्री राजस्थान शिवमंदिर जुगसलाई में अन्नकूट महोत्सव आयोजित

जमशेदपुर के श्री राजस्थान शिवमंदिर जुगसलाई में 2 नवंबर 2024 को भगवान श्री गीरिराज धरण का अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर 1600 भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया और 700 भक्तों को टीफीन में प्रसाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 3 Nov 2024 03:25 PM
share Share

जमशेदपुर I श्री राजस्थान शिवमंदिर जुगसलाई में प्रत्येक वर्ष के अनुसार इस वर्ष दिनांक 2 नवंबर 2024 को भगवान श्री गीरिराज धरण का अन्नकूट महोत्सव आयोजित हुआ, गौवर्धन पुजा के पावन अवसर पर आयोजित अन्नकूट महोत्सव में संध्या 6 बजे भगवान गीरिराज जी, श्री लक्षमी नारायण जी की पुजा आरती कर अन्नकूट महाप्रसाद का भोग लगाकर कर प्रभु के प्रसाद के रूप में अन्नकूट महाप्रसाद का शुभारंभ हुआ, अत्यंत भव्य रुप से आयोजित अन्नकूट महाप्रसाद को ग्रहण करने के लिए जुगसलाई सहित जमशेदपुर के विभिन्न स्थानों से श्रृद्धालु भक्त गण, गणमान्य जन पधारे, करीब सौलह सौ भक्तों ने मंदिर प्रांगण में अन्नकूट महाप्रसाद ग्रहण किया एवं करीब सात सौ भक्तों को घर ले जाने वास्ते टीफीन में अन्नकूट महाप्रसाद प्रदान किया गया, श्री राजस्थान शिवमंदिर कमेटी जुगसलाई के अध्यक्ष श्री छीतर मल धूत, महासचिव श्री अरुण अग्रवाल के सफल नेतृत्व में, उत्सव समिति के सभी सदस्यों, श्री राणीसती सत्संग समिति एवं बड़ी संख्या में सहयोगी युवाओं, समाजसेवी बंधुओं के अतुलनीय सहयोग से एवं अन्नकूट महाप्रसाद के प्रायोजक जुगसलाई के श्री नीताई सासमल जी के सेवा भाव से अन्नकूट महोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ,

आयोजन में अत्यंत समर्पित होकर कार्य करने वालों में विशेष रूप से सहयोग करने वालों में शामिल थे:श्री पवन सिंगोदिया, पवन काबरा, सांवर लाल शर्मा, विश्वनाथ शर्मा, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल रामूका , कैलाश अग्रवाल, सुशील सर्वा ,श्री राणीसती सत्संग समिति के सदस्य एवं उपाध्यक्ष श्याम सुंदर चौधरी, रतन मेंगोतिया, गणेश दायमा , संजय शर्मा, स्वरूप गोलछा, प्रमोद सरायवाला, सुनील रिंग सिया ,प्रदीप खंडेलवाल, दीपक बिदासरिया ,बासु माहेश्वरी आदि समाज के बडी़ संख्या में युवा, श्री राजस्थान शिवमंदिर जुगसलाई के अध्यक्ष छीतर मल जी धूत, महासचिव श्री अरुण अग्रवाल, एवं कोषाध्यक्ष श्री दीपक अग्रवाल रामूका ने आज के अन्नकूट महाप्रसाद के प्रायोजक जुगसलाई के वरिष्ठ समाज सेवी श्री नीताई सासमल एवं आयोजन में प्रत्यक्ष  अप्रत्यक्ष रूप से सभी सदस्यों का दान दाताओं का सहयोग कर्ताओं का श्री अन्नकूट महाप्रसाद के अवसर पर पधारने वाले तमाम भक्तों का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया, यह जानकारी मीडिया प्रभारी बी एन शर्मा एवं सांवर लाल शर्मा ने संयुक्त रूप से प्रदान की!

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें