राज्यपाल ने की डीआरएम से रेल लाइन निर्माण पर चर्चा
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विजय कुमार साहु और सीनियर परिचालन प्रबंधक भाष्कर ने सर्किट हाउस में रविवार को मुलाकात...
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विजय कुमार साहु और सीनियर परिचालन प्रबंधक भाष्कर ने सर्किट हाउस में रविवार को मुलाकात की। इस अवसर पर राज्यपाल ने चाकुलिया-बुडामारा और हल्दीपोखर-रायरंगपुर रेल लाइन को दोहरीकरण के संदर्भ में दोनों अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। साथ ही बांगड़ीपोसी-क्योंझर, गुरुमहिसानी-बदामपहाड़ रेल लाइन के निर्माण पर भी चर्चा हुई। राज्यपाल ने रायरंगपुर और टाटानगर में रुकने वाली ट्रेन को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा की। डीआरएम ने आश्वस्त किया गया कि ये सभी कार्य शीघ्र ही होंगे।
इससे पूर्व राज्यपाल के हेलीकॉप्टर से सोनारी एयरपोर्ट पहुंचने पर वहां जिला प्रशासन की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहां से वे सीधे साकची स्थित आरके मिशन के व्बॉयज हॉस्टल के उद्घाटन समारोह में पहुंचीं। कार्यक्रम से लौटने के क्रम में राज्यपाल कुछ देर के लिए सर्किट हाउस में रुकी थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।