अनुकंपा समिति ने 12 आवेदनों पर की नियुक्ति की अनुशंसा
सोमवार को जिला अनुकंपा समिति की बैठक में दिवंगत कर्मचारियों के आश्रितों को सरकारी नौकरी देने पर चर्चा हुई। समिति ने 22 मामलों की समीक्षा की और 12 आवेदनों में से 8 वर्ग-3 और 4 वर्ग-4 के आश्रितों को...
दिवंगत कर्मचारियों के आश्रितों को नियमानुसार सरकारी नौकरी देने के लिए सोमवार को जिला अनुकंपा समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई। एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) अनिकेत सचान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कुल 22 मामलों को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। समिति ने आवेदकों के द्वारा किए गए आवेदन के आलोक में क्रमवार अभिभावक का मृत्यु प्रमाण पत्र एवं परिवार के सदस्यों की जानकारी, एनओसी एवं संबंधित विभागों में रिक्त पदों की जानकारी ली। जिला अनुकंपा समिति की ओर से लघु वितरणी प्रमंडल सं-2 का एक, सहायक आयुक्त उत्पाद कार्यालय का एक, खरकई लिंक नहर प्रमंडल का एक, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल आदित्यपुर का एक, नहर रूपांकण प्रमंडल सं-01 से एक, शिक्षा विभाग से 5 और स्वास्थ्य विभाग के 2 आवेदनों पर नियुक्ति हेतु अनुशंसा की गई। प्राप्त कुल 12 आवेदनों में से वर्ग-3 में 8 एवं वर्ग-4 में चार आश्रितों को नियुक्ति हेतु अनुशंसित किया गया। उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर यह बैठक आयोजित की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।