टिनप्लेट यूनियन चुनाव में 58 नामांकन पत्र बिके, 10 जमा हुए
गुरुवार को गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। 58 उम्मीदवारों ने 30 कमेटी मेंबरों के लिए नामांकन पत्र खरीदे। पहले दिन 10 ने अपना नामांकन जमा किया। शुक्रवार को और...
द गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन चुनाव में गुरुवार को नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। 30 कमेटी मेंबरों के लिए 58 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे। पहले दिन 58 में से दस ने नामांकन पत्र जमा किया। शुक्रवार को भी नामांकन पत्र जमा करने की तिथि है। सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक नामांकन पत्र जमा कर सकते हैं। शुक्रवार को ही अपराह्न 3 बजे से चार बजे तक नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। इसके बाद बैध नामांकन पत्रों की सूची प्रकाशित की जाएगी। ये सभी चुनावी प्रक्रिया कंपनी परिसर स्थित कैंटीन हॉल में होगी। चुनाव पदाधिकारी विनोद कुमार राय की देखरेख में चुनावी प्रक्रिया चल रही है। तीन पदाधिकारी व तीन कमेटी मेंबर होंगे निर्विरोध
टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन चुनाव में छह सीट ऐसे हैं, जहां एक-एक कमेटी मेंबर के पद हैं तथा वहां से एक ही व्यक्ति ने नामांकन पत्र खरीदा है। ऐसे में इन छह कमेटी मेंबरों का नामांकन पत्र जांच के बाद सही पाया गया तो ये सभी छह निर्विरेाध निर्वाचित हो जाएंगे। इनमें तीन निर्वतमान पदाधिकारी व तीन कमेटी मेंबर हैं। एक महामंत्री मनोज सिंह, शाही राजू, संग्राम दास, मुन्ना खान, दिलबागी, तुला महापात्रा का नाम शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।