Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरGOC Major General Vikas Visits Army Camp in Sonari Discusses Welfare with Veterans

जमशेदपुर में सैनिक आराम घर, चाईबासा में सिविल अस्पताल बने

बिहार और झारखंड सब एरिया दानापुर से आए मेजर जनरल विकास ने शनिवार को आर्मी कैम्प सोनारी का दौरा किया। उन्होंने स्थानीय यूनिट के सीनियर अधिकारियों और पूर्व सैनिकों से मुलाकात की, और उनके कल्याण के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 1 Sep 2024 06:06 PM
share Share

बिहार एंड झारखंड सब एरिया दानापुर से आए जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) मेजर जनरल विकास ने आर्मी कैम्प सोनारी का दौरा शनिवार को किया। इस दौरान स्थानीय यूनिट के सीनियर अधिकारियों के साथ स्टेशन हेडक्वार्टर, ईसीएचएस एवं कोल्हान के सैनिक कल्याण पदाधिकारी कर्नल किशोर सिंह से उन्होंने मुलाकात की। कर्नल ने उनका स्वागत करते हुए कोल्हान के पूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके आश्रितों का ख्याल करते हुए जमशेदपुर में सैनिक आराम घर, चाईबासा में सिविल अस्पताल और जमशेदपुर में टीएमएच को ईसीएचएस के साथ इम्पैनल कराने के अलावा जमशेदपुर में स्पर्श का नोडल कार्यालय खुलवाने की मांग की। इसके साथ ही यहां रह रहे अवकाश प्राप्त अधिकारी ब्रिगेडियर रणविजय सिंह, वैद्यनाथन, पीके झा, कर्नल अय्यर एवं एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश गुप्ता, कर्नल रजनीश शर्मा एवं जमशेदपुर स्थित सैनिक संस्थाओं के प्रतिनिधि के रूप में वेटरन शौर्य चक्र विजेता मोहम्मद जावेद, बीबी बंसल, भूषण सिंह, सुशील कुमार सिंह, डॉक्टर कमल शुक्ला, अवधेश कुमार, मनोज सिंह एवं चाईबासा से आए पिता पुत्र लॉरेंस सुंडी एवं ज्योति कुमार सुंडी से मुलाकात कर हाल जाना। जीओसी ने सैनिकों की तारीफ करते हुए कहा कि हमें सेना के अनुशासन का ध्यान रखते हुए सैनिक परिवार से सम्बंधित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जिला सैनिक बोर्ड, ईसीएचएस एवं कैंटीन के माध्यम से लेते रहना चाहिए। कैंटीन में जरूरत के सामान पूरे महीने उपलब्ध रहें, इसपर चर्चा हुई। आर्मी यूनिट के अलावा जीओसी ने टीएमएच के जीएम एवं टाटा मोटर्स के वरीय पदाधिकारियों से भी मुलाकात की। पूर्व सैनिकों से संबंधित अन्य समस्याओं को लिखित रूप से स्टेशन हेडक्वार्टर के माध्यम से भेजवाने की सलाह दी। साथ ही कर्नल वेटरन गौरव पांडेय एवं एक्यूएमजी कर्नल दिवाकर सेंगल को निर्देश दिया कि वेटरन्स द्वारा दिये गए समस्याओं के निदान के लिये हर सम्भव प्रयास निरन्तर होते रहना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें