द बंगाल क्लब में सजी गज़ल की महफ़िल
बंगाल क्लब एवं जमशेदपुर म्यूजिक सर्किल द्वारा साकची में ग़ज़ल संध्या का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में केशव रंजन और किशन सोंथालिया ने उद्घाटन किया। कार्यक्रम में मनमोहन सिंह, पंकज झा, प्रेमा डे...

बंगाल क्लब एवं जमशेदपुर म्यूजिक सर्किल के तत्वावधान में साकची स्थित बंगाल क्लब सभागार में ग़ज़ल संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टाटा स्टील फाउंडेशन के केशव रंजन एवं गेस्ट ऑफ ऑनर किशन सोंथालिया, जमशेदपुर म्यूजिक सर्कल की उपाध्यक्ष विभा मिश्रा, पूर्वी घोष, सुभाष बोस एवं बंगाल क्लब के सौम्या सेन ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद महफ़िल सजी। पहली प्रस्तुति में शहर के जाने-माने गायक मनमोहन सिंह ने प्रख्यात गायकों की गजल पेश कर समां बांधा। इसके बाद मशहूर गायक पंकज झा ने सुरमयी आवाज से इस महफिल को सजाया। इसके बाद प्रेमा डे ने एक से बढ़कर एक ग़ज़ल प्रस्तुत कर सभी का दिल जीता। अगली प्रस्तुति में हरफनमौला गायक डॉ. सनातन दीप ने गायकी से श्रोताओं को मदहोश कर दिया। अंतिम प्रस्तुति में सुजन चटर्जी के आते ही श्रोताओं ने तालियों से स्वागत किया। श्रोताओं के इस उत्साह का आभार जताते हुए चटर्जी ने मशहूर और सदाबहार ग़ज़लों को सुनाना शुरू कर दिया। कार्यक्रम में अमिताभ सेन, स्वरूप मोइत्र, रितोश्री गांगुली तबला, मुकुल रॉय सिंथेसिजर, शांतनु मुखर्जी गिटार, राजु राज ऑक्टोपैड पर संगत की। जनाब शाहिद अनवर ने महफ़िल में सूत्रधार की भूमिका अदा की। कार्यक्रम के दौरान उनकी शायरी का श्रोताओं ने आनंद उठाया। कार्यक्रम में सुजित, वीरेंद्र उपाध्याय, अनिल सिंह, पवन चौबे, कार्तिकेय मिश्रा, हर प्रसाद मुखर्जी की मुख्य सहभागिता रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।