होटवार जेल में बंद सोनू और प्रकाश मिश्रा को घाघीडीह जेल लाएगी पुलिस
गोलमुरी बाजार स्थित शर्मा फर्नीचर पर फायरिंग में हाटवार जेल में बंद सोनू सिंह और प्रकाश मिश्रा का हाथ था। दोनों ने जेल में रहते हुए मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया और रंगदारी की धमकी देकर फायरिंग की।...
गोलमुरी बाजार स्थित शर्मा फर्नीचर पर फायरिंग करने में हाटवार जेल में बंद सोनू सिंह और प्रकाश मिश्रा का हाथ है। उन दोनों को होटवार जेल से घाघीडीह जेल रिमांड पर लाने की तैयारी की जा रही है। दोनों ने होटवार जेल में रहते हुए मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया था। घाघीडीह जेल में उन्हें तीन नम्बर सेल में रखने की तैयारी है, जो खतरनाक है। जमशेदपुर में जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था, उनका नाम बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती निवासी जे राहुल और बर्मामाइंस रुइया पहाड़ निवासी राहुल कुमार सिंह है। दोनों को पुलिस रिमांड पर लेगी। पुलिस को जांच में पता चला है कि फायरिंग के लिए होटवार जेल में बंद सोनू सिंह और प्रकाश मिश्रा गिरोह चला रहे थे। उनके साथ एक महिला भी है, जो दोनों के कहने पर फायरिंग करने वाले युवकों से सम्पर्क में थी। उसके खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। 3 अक्तूबर को गोलमुरी बाजार के शर्मा फर्नीचर में गोली चली थी और रंगदारी की धमकी दी गई थी। इसके अलावा 9 सितंबर को एचबीसीएसई कोचिंग सेंटर बिल्डिंग में फायरिंग की गई थी। जांच में यह सामने आया कि उपेंद्र सिंह हत्याकांड के सजायाफ्ता सोनू सिंह और हीरे हत्याकांड में सजायाफ्ता प्रकाश मिश्रा द्वारा नयन सिंह के नाम से गिरोह बनाकर रंगदारी मांगी गई। इसके लिए वे व्यापारियों को व्हाट्सएप कॉल और वर्चुअल कॉल के माध्यम से धमका रहे थे। रंगदारी नहीं देने पर व्यापारियों की दुकानों में फायरिंग कर रहे थे। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है। पुलिस ने जिस बाइक को बरामद किया है, उसकी चोरी साकची के संजय मार्केट के निकट से की गई थी। बाइक चोरी के बाद ही उससे दुकान पर कोचिंग संस्थान पर फायरिंग की गई। अब दोनों को जमशेदपुर लाने के बाद उनसे पूछताछ की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।