Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsGAIL Takes Action Against Fraudulent Gas Bill Messages in Jamshedpur

गेल ने पीएनजी ग्राहकों को धोखाधड़ी के प्रति किया जागरूक

कंपनी की ओर से ग्राहकों को भेजा जा रहा जागरूकता एसएमएस भेजे गये लिंक

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 15 Nov 2024 02:25 AM
share Share
Follow Us on

गेल ने जमशेदपुर के घरेलू गैस उपभोक्ताओं को धोखाधड़ी से बचाने को पहल की है। प्रभारी अधिकारी एवं पूर्वी सिंहभूम के महाप्रबंधक गौरीशंकर मिश्रा ने बताया कि कंपनी के संज्ञान में आया है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गेल के नाम से डिजिटल बिल के भुगतान का संदेश भेजा जा रहा है। इसलिए गेल सभी ग्राहकों को एसएमएस के माध्यम से संदेश दे रहा कि ग्राहक अज्ञात नंबरों व व्यक्तियों से आने वाले किसी भी संदेश पर ध्यान न दें, जो खुद को गेल सिटी गैस वितरण से होने का दावा करता है और बिल का भुगतान न करने पर गैस आपूर्ति बंद करने की धमकी देता है। कृपया ऐसे व्यक्तियों को या भेजे गए लिंक, क्यूआर कोड पर कोई भुगतान न करें। अपने गैस बिल का भुगतान केवल गेल ऑनलाइन डॉट कॉम वेब पोर्टल पर उपलब्ध पीएनजी-मित्र ऐप, अथवा केवल गेल सीजीडी अधिकृत भुगतान चैनलों के माध्यम से ही करें।

महाप्रबंधक ने अपील की कि इस संदेश का अनुपालन करें और किसी प्रकार की शंका होने पर गेल के सहज पीएनजी मित्र एप, कस्टमर केयर नंबर 180012312111 तथा जमशेदपुर के नियंत्रण कक्ष 8987670901 पर संपर्क करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें