गेल ने आदित्यपुर में पीएनजी की कीमत 4 रुपये एससीएम घटाई
गेल गैस लिमिटेड ने घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की कीमत 53 रुपये से घटाकर 49 रुपये प्रति एससीएम कर दी है। यह दर एक अक्तूबर से लागू हुई है। इस कदम का उद्देश्य स्वच्छ ऊर्जा के विकल्पों को बढ़ावा...
गेल गैस लिमिटेड ने घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की कीमत चार रुपये प्रति मानक घन मीटर (एससीएम) कम कर दी है। आदित्यपुर में घरेलू पीएनजी की कीमत पहले 53 रुपये थी, जो अब 49 रुपये प्रति एससीएम हो गई है। एक अक्तूबर से यह दर लागू हो गई है। कीमतों में कमी प्राकृतिक गैस को परिवारों के लिए अधिक सुलभ और किफायती बनाने, स्वच्छ ऊर्जा के विकल्पों को बढ़ावा देने और एक हरे भविष्य में योगदान के लिए की जा रही है। गेल गैस लि. के सीईओ गौतम चक्रवर्ती ने कहा कि घरेलू पीएनजी की लागत में कमी लाकर, हम अपने ग्राहकों का समर्थन कर रहे हैं। साथ ही रसोई के लिए प्राकृतिक गैस को एक स्वच्छ ईंधन विकल्प के रूप में अपनाने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य पीएनजी को घर-घर तक पहुंचाना और बढ़ते प्रदूषण को कम करना है। गेल गैस लि. आदित्यपुर में लगभग 600 घरों को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।